बैलगाड़ी से खेत जा रही बुजुर्ग महिला से दो तोला सोना लूटा, पता पूछने के बहाने रोककर दिया वारदात को अंजाम
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नित नई वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और लूट की वारदात कारोई थाना इलाके से सामने आई है, जहां घर से बैलगाड़ी लेकर खेत जाती बुजुर्ग महिला से एक बदमाश पता पूछने के बहाने रामनामी-मांदलिया झपटकर फरार हो गया। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें