बैलगाड़ी से खेत जा रही बुजुर्ग महिला से दो तोला सोना लूटा, पता पूछने के बहाने रोककर दिया वारदात को अंजाम

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नित नई वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और लूट की वारदात कारोई थाना इलाके से सामने आई है, जहां घर से बैलगाड़ी लेकर खेत जाती बुजुर्ग महिला से एक बदमाश पता पूछने के बहाने रामनामी-मांदलिया झपटकर फरार हो गया। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। 
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि माकडिय़ा निवासी  जेती बाई 65 पत्नी लेहरूलाल जाट सुबह 11 बजे  बैलगाडी लेकर घर से खेत के लिये निकली। माकडिया से मेंघरास पक्की सडक़ से नीचे कच्चे सुनसान रास्ते पर वे, बैलगाडी लेकर पहुंची थी कि एक बाइक सवार बदमाश पीछे लग गया।  रास्ते में जेती बाई से बदमाश ने पूछा की बालु का कुआ किधर है । उनके टेम्पु है क्या ? 
इस पर जैती बाई ने बैलगाडी रोक दी और बदमाश को जवाब देने लगी। बदमाश ने जैती बाई को बैलगाड़ी से नीचे खींच कर उतार लिया और गले में पहने दो तोला सोने की रामनामी व दो मांदलिया तोडक़र ले गया। जैती बाई चिल्लाई लेकिन आस-पास कोई नहीं था। फिर जैती बाई ने खेत जाकर आपबीती बेटे सत्यनारायण को बताई। सत्यनारायण ने गांव वालों की मदद से पुलिस को सूचना दी।  पुलिस व गांव वाले  मौके पर पंहुचे व आस पास बदमाश की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित वारदात के बाद बागौर की ओर भाग गया था। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बदमाश 30 से 35 साल का था। उसका चेहरा लंबा, शरीर दुबला-पतला और हल्की मूंछे थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत