बैलगाड़ी से खेत जा रही बुजुर्ग महिला से दो तोला सोना लूटा, पता पूछने के बहाने रोककर दिया वारदात को अंजाम

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नित नई वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक और लूट की वारदात कारोई थाना इलाके से सामने आई है, जहां घर से बैलगाड़ी लेकर खेत जाती बुजुर्ग महिला से एक बदमाश पता पूछने के बहाने रामनामी-मांदलिया झपटकर फरार हो गया। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। 
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि माकडिय़ा निवासी  जेती बाई 65 पत्नी लेहरूलाल जाट सुबह 11 बजे  बैलगाडी लेकर घर से खेत के लिये निकली। माकडिया से मेंघरास पक्की सडक़ से नीचे कच्चे सुनसान रास्ते पर वे, बैलगाडी लेकर पहुंची थी कि एक बाइक सवार बदमाश पीछे लग गया।  रास्ते में जेती बाई से बदमाश ने पूछा की बालु का कुआ किधर है । उनके टेम्पु है क्या ? 
इस पर जैती बाई ने बैलगाडी रोक दी और बदमाश को जवाब देने लगी। बदमाश ने जैती बाई को बैलगाड़ी से नीचे खींच कर उतार लिया और गले में पहने दो तोला सोने की रामनामी व दो मांदलिया तोडक़र ले गया। जैती बाई चिल्लाई लेकिन आस-पास कोई नहीं था। फिर जैती बाई ने खेत जाकर आपबीती बेटे सत्यनारायण को बताई। सत्यनारायण ने गांव वालों की मदद से पुलिस को सूचना दी।  पुलिस व गांव वाले  मौके पर पंहुचे व आस पास बदमाश की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित वारदात के बाद बागौर की ओर भाग गया था। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बदमाश 30 से 35 साल का था। उसका चेहरा लंबा, शरीर दुबला-पतला और हल्की मूंछे थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना