जोधड़ास में तोड़े गये चार सौ साल पुराने मंदिर को फिर बनाकर देगी यूआईटी, धरना समाप्त
भीलवाड़ा (विजय प्रहलाद)। पुरानी जोधड़ास के चार सौ साल पुराने माताजी के स्थान को नगर विकास न्यास के अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा सोमवार को तोडऩे के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। इस बीच न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल और ग्रामीणों के बीच हुई बातचीत में तय किया गया कि न्यास मंदिर बनाने के साथ ही शेष भूमि पर तारबंदी भी करेगी। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें