त्रिवेणी संगम पर मीणा समाज की बैठक आयोजि‍त, सामाजि‍क बुराइयों पर संपूर्ण रोक एवं प्रतिबंध लगाने पर हुई चर्चा

 

भीलवाड़ा। मेवाड आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महावीर प्रसाद मोटिस ने बताया कि त्रिवेणी संगम पर आज मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें मीणा समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया और 25 सदस्यों की कमेटी ने त्रिवेणी संगम पर निरीक्षण कर दूसरी मंजिल की स्वीकृति एकमत होकर प्रदान की और अति शीघ्र पहले चरण में 3.5 लाख का कार्य आरंभ करने की औपचारिक घोषणा की । इस मौके पर सचिव जमना लाल मीणा कोषाध्यक्ष कालूराम मीणा ने साधारण बैठक में हिसाब का लेखा-जोखा महावीर प्रसाद मीणा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया 3 लाख 50 हजार राशि शेष बताई और बैठक में धर्मशाला की देखरेख, मीणा समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षित और शिक्षा, धर्मशाला की दूसरी मंजिल और शीघ्र निर्माण, मृत्यु भोज को बंद करना है सीमित रखना, बाल विवाह पर संपूर्ण रोक, समाज के रूढ़िवादी एवं बुराइयों पर संपूर्ण रोक एवं प्रतिबंध लगाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस मौके पर  कार्यक्रम में अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीना कोषाध्यक्ष कालूराम मीणा सचिव जमना मीणा गंगाराम मीणा लादू मीणा श्रीकिशन मीणा कैलाश मीणा रामपाल मीणा ब्रह्मा मीणा भोजराज मीणा शंकर मीणा सरवन मीणा उदय लाल मीणा मोहन मीणा जगदीश चंद्र मीणा कालू मीणा दुर्गा लाल मीणा मोहन मीणा मांगी लाल मीणा अर्जुन मीणा मगना मीणा कन्हैया लाल मीणा सांवर मीणा मूलचंद मीणा नंदा मीणा प्रहलाद मीणा हरलाल मीणा नगजी राम मीणा अर्जुन मीणा सूरजमल मीणा सहित गांव गांव ढाणी ढाणी से मीणा समाज के समाज जन पंच पटेल मेवाड़ कार्यकारिणी सदस्य समाज के आस पास के  दूरदराज से गांव ढाणी से मीणा समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा