इधर भी देख लो सरकार, सड़कों पर लगे हैं कचरे के अम्बार
भीलवाड़ा (विजय/प्रहलाद) नगर परिषद सफाई के दावे तो लम्बे चौड़े करती है लेकिन न तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई के सपने को साकार कर पा रही है और न ही भीलवाड़ा का नाम ऊंचा उठा पा रही है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है। हद तो यह कि कचरे को डम्पिग यार्ड में नहीं ले जाकर सड़कों को ही कचरा डम्पिग यार्ड बनाने में जुटी है जिससे शहर की सौन्दर्यता पर कालिख पुत रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें