तेज रफ्तार वैन ने तीन लोगों को चपेट मे लिया

 


उदयपुर .  हिरणमगरी थाना इलाके में एक तेज रफ्तार वैन ने तीन लोगों को चपेट मे ले लिया। हादसे में घायल महिला समेत दो की हालत गंभीर है। महिला रोड के किनारे फुटपाथ पर सब्जी के ठेले पर थी। इसी दौरान तेजी से आई वैन ने एक के बाद एक करते हुए 5-6 वाहनों को चपेट में ले लिया।

बैंकों में कैश पहुंचाने कंपनी की वैन अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ गई। SIS कंपनी वैन ने करीब 20 फीट लोगों को घसीटा। इसके बाद वैन रूक पाई। हादसे के बाद वैन चला रहे युवक की लोगों ने हल्की मारपीट भी की। ड्राइवर के छुट्‌टी पर होने के कारण गुरूवार को कैशियर गाड़ी चला रहा था। अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने से यह हादसे की होने की बात सामने आई है। पुलिस ने वैन चला रहे युवक राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया है। वैन में उस वक्त 2 लोग मौजूद थे।

 

जानकारी के अनुसार हादसा सेक्टर 3 में रिलांयस मार्ट के बाहर करीब सवा 10 बजे हुआ। मार्ट के बाहर फुटपाथ पर गीता और उसका पति नारायण अहारी अपने ठेले के पास खड़े मौजूद थे। इसी दौरान सेवाश्रम की ओर से वैन होटल प्राइड के बाहर लगे ब्रेकर के वहां से अनिंयत्रित हुई। इसके बाद वैन सीधे लेफ्ट से फुटपाथ पर चढ़ी। प्रत्यक्षदर्शियाें की माने तो बैंक में कैश सप्लाई करने वाली उस वैन की स्पीड 80 से ज्यादा थी। वैन सेवाश्रम से सेक्टर 14 ब्रांच में कैश लेने जा रही थी।

वैन सीधी फुटपाथ पर होते सब्जी के ठेले से टकराई। इस दौरान गीता अहीर (35) वैन के साथ करीब 20 फीट घसीटती रही। गीता का पति टक्कर से करीब 10 फीट दूर उछल कर जा गिरा। गीता के दोनों पैर टूटने के साथ ही उसके कमर में भी कई चोटें आई हैं। इस दौरान वहां खड़े जमील खान पिता नियाज मोहम्मद भी चपेट मे आ गए। हादसे के वक्त पास के एक कोचिंग इंस्ट्‌टीयूट के कई स्टूडेंन्ट्स वही मौजूद थे।

 

हादसे के बाद लोगों ने गीता और उसके पति नारायण के साथ ही जमील को सामने ही कनक हॉस्पिटल पहुंचाया। गीता के दोनों पैरों का ऑपरेशन किया जाएगा। गीता के पति नारायण को ज्यादा चोटें नहीं आई है। नारायण ने बताया कि रोजाना की तरह उसके बच्चों को स्कूल छोड़कर वो ठेले पर पहुंचा था। सब्जियों को जमा रहा था। इसी दौरान वैन अचानक आई और टक्कर मार दी।

नारायण ने बताया कि वैन चलाने वाल को ज्यादा ड्राइविंग नहीं आती होगी। वो ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर को बार-बार दबा रहा था। इस वजह से वैन की आवाज काफी तेज थी। हादसे के बाद गीता होश में नहीं थी। नारायण मूल रूप से जिले भींडर के पास निमड़ी गांव का रहने वाला है, जो पिछले आजाद नगर बस्ती में रहता है। वो उसकी पत्नी के साथ मार्ट के बाहर ठेले पर सब्जी बेचता है। वहीं दूसरा घायल लौहार कॉलोनी, आयड़ निवासी जमील (55) ग्रामीण डाक सेवा में कर्मचारी है।

हादसे के बाद हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा।  थानाधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत