रेप केस उठाने के लिए चाचा को पीटा, पीडि़ता सहित जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। चाय के साथ नशीला पदार्थ खिलाने के बाद अश्लील फोटो खींच कर यौनशोषण कर, साथियों के साथ जाने को मजबूर करने और पैसों की डिमांड करने के आरोप में केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग पीडि़ता के चाचा से केस उठाने के लिए दबाव बनाने को लेकर रेप के आरोपित के परिजन ने न केवल मारपीट कर  गाड़ी तोड़ दी, बल्कि उसे व पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसे लेकर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक  को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी नबाालिग भतीजी ने प्रताप नगर थाने में 13 नवंबर को प्रकरण संख्या 912/ 2022 आरोपित शिवम मौर्य के खिलाफ  अपराध धारा 376 (2) (एन), धारा 5 (एल)/6 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करवाया था। इस एफआईआर को उठाने के लिय शिवम मौर्य का भाई व उसके परिजन आये दिन  गली के चक्कर काटकर संगीन अपराध कारित करने की फिराक में रहते हैं । इसी के तहत आठ दिसंबर को परिवादी सुबह करीब साढ़े नो बजे किराणे का सामान लेने जा रहा था , तभी रवि मौर्य गाडी लेकर आया और आडे फिर गया । परिवादी को जातिगत गालियां दी और लात घुसो से मारपीट की । गाडी को पटक कर तोड़़ दी और परिवादी से कहा कि  हमारे खिलाफ रिपोर्ट देने की तुम लोगो की हिम्मत कैसे हुई। साथ ही धमकी दी कि थाने में जो रिपोर्ट दी है उसे उठा लेना वरना  तुझे और तेरी भतीजी को जान से खत्म कर दूंगा । साथ ही यह धमकी भी  दी कि आज जो तेरे साथ हुआ इसकी थाने में रिपोर्ट दी तो अगली बार तुझे व तेरी भतीजी को बचाने वाला कोई नहीं मिलेगा । उसने परिवादी की  फैंट पकड कर कहा कि प्रतापनगर थाने में जाकर रिपोर्ट उठा लेना और तेरी भतीजी को भी समझा देना वरना अभी तो ट्रैलर दिखाया है अगली बार या तो मैं तेरा काम तमाम कर दूंगा या मेरे मिलने वालो से तुझे खत्म करवा दूंगा। परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसने आठ दिसंबर को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन  अभी तक पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई । पुलिस अधीक्षक ने प्रताप नगर थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये। इसके बाद पुलिस ने यह  मामला जुर्म धारा 323,341,427, 34 आईपीसी व  एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया। इसकी जांच  एससीएसटी सैल डीएसपी श्रीमती आदिती चौधरी को सौंपी गई है। 

पीडि़त की भतीजी ने पहले यह दर्ज करवाया था केस 
 16 साल की लडक़ी ने शिवम मौर्य नामक युवक के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि शिवम ने उसे चाय के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर  मोबाइल से उसके अश्लील फोटो खींच लिये और वह अब धमकियां देकर उससे पैसा मांगता है और यौन शोषण करता है । आरोप है कि उसे अब शिवम, उसके साथियों के साथ भी जाने को मजबूर करता है । वह काफी दिनों से उसे यौन शोषण के लिए मजबूर का कर रहा है। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुये लिखा कि ताकि आगे से कोई ब्लैकमेल न करें। इस आरोपित ने उसे मरने पर मजबूर कर दिया।  पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा