अतिक्रमण हटने से पांसल चौराहा और सर्विल लेन चमकी, लेबर कॉलोनी से भी हटी केबिनें

 

भीलवाड़ा (हलचल)। नगर विकास न्यास  ने आज पुर रोड और लेबर कॉलोनी में अतिक्रमण को हटवाया। पांसल चौराहा अतिक्रमण हटाने के बाद निखर गया है। वहीं सर्विस लेन भी अतिक्रमण से मुक्त हो गई है। 
नगर विकास न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने बताया कि पिछले दिनों जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शहर का भ्रमण किया था। इस दौरान पुर रोड और पांसल चौराहे पर अतिक्रमण भी नजर आया और लोगों ने शिकायत भी की। इसे देखते हुए जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। 
मंगलवार सुबह नगर विकास न्यास और नगर परिषद का दस्ता पुर रोड पहुंचा और आजाद नगर चौराहे से पांसल चौराहे के बीच सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हो हटाने की शुरूआत की। पांसल चौराहे के आईटीआई वाले क्षेत्र को मार्बल के ट्रेक्टर चालकों और व्यापारियों ने अपने कब्जे में किये हुए था जिसे आज मुक्त करा दिया। यहां बस स्टोपेज भी बना हुआ है लेकिन पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में था जो अब नजर आने लगा है। इस सर्विस लेन पर कार, जूता, नर्सरी बाजार सज चुके थे। प्रतापनगर स्कूल के बाहर अस्थाई निर्माण कर दो होटलें भी संचालित हो रही थी। जबकि इस पूरे मार्ग पर दर्जनों थडिय़ां और हाथ ठेले लगे हुए थे। जिन्हें भी आज हटाया गया है और जो हटा नहीं पाये उन्हें हटाने की हिदायत दी गई है। जेसीबी ने कई अस्थाई अतिक्रमणों को भी ध्वस्त किया है जिससे मार्ग अब खुला-खुला सा नजर आने लगा है। 
नियमित निगाह रखने की मांग :
सर्विस लेन पर फिर से अतिक्रमणकारी काबिज न हो और सर्विस लेन का उपयोग आवाजाही के लिए हो, इसके लिए अतिक्रमण दस्ते को नियमित निगाह रखनी होगी। इस तरह की मांग दुकानदारों ने की है ताकि वहां अतिक्रमण न हो। वहीं चौराहे की सौन्दर्यता भी बनी रह सके। महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पीछे जिस तरह से अतिक्रमण था उससे वहां के हालात देखने लायक ही थे। अब जाकर वहां कोई महिला और आम आदमी भी बैठ सकता है। पहले इस क्षेत्र में समाज कंटकों का भी जमावड़ा लगता था। 
लेबर कॉलोनी से हटवाई केबिनें :
अतिक्रमण हटाओ दस्ता लेबर कॉलोनी में श्रम विभाग के सामने सरकार की करोड़ों रुपयों की जमीन पर केबिनें लगाकर कारोबार किया जा रहा था। इन केबिनों को भी आज हटवा दिया गया । दबी जुबान से यह बात भी सामने आई कि अधिकांश केबिनें एक ही व्यक्ति है जो किराया वसूलता है। 
आसपास के अतिक्रमणकारियों में खलबली :
पुर रोड और पांसल चौराहे से अतिक्रमणकारियों की सफाई के चलते पन्नाधाय सर्किल पर चहुंओर जमा अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। इसी तरह पांसल चौराहे से बीलिया के बीच और मिलन होटल और सौ फिट रोड पर भी सड़क पर होटले, मीट की दुकान चलाने वाले भी सकते में नजर आये। कई लोग यह पूछते दिखे कि यह दस्ता अब किधर जाएगा लेकिन जब उन्हें पता लगा कि आज कार्य दो घंटे के अन्तराल में ही समाप्त हो गया तो उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन उन्हें अंदेशा है कि यह दल फिर आयेगा। इसी अंदेशें में लोगों ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। 

विरोध में लगाया जाम :
लेबर कॉलोनी में इस दस्ते ने जब केबिनें हटानी शुरू की तो महिलाओं ने भीलवाड़ा गंगापुर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। महिलाओं का कहना था कि उनसे 75 रुपए वसूले जाते है और वे अब तक दो बार दे चुकी है। इसी स्थान पर एक हाथ ठेले को तोडऩे को लेकर भी नाराजगी जताई। बुजुर्ग व्यक्ति का ठेला टूटने से वह हताश हो गया। 

 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी