परीक्षा केंद्र चालू करने की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


 बिजोलिया (दीपक राठौर) उपखण्ड अधिकारी बिजौलियां को  विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय बिजौलियां में परीक्षा केंद्र चालू करने की माँग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश बंजारा के नेतृत्व में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा । युवा नेता पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि‍ महाविद्यालय पाँच वर्षों से सुचारू रूप से संचालित है जिसमें बीए प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष की कक्षाएँ चल रही है जिसमें 600 छात्र छात्राए अध्ययन कर रहे है 200 छात्र छात्राए पथिक महाविद्यालय व 200 छात्र छात्राए श्री जी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बीएड कॉलेज में अध्ययन कर रहे है साथ ही 700 छात्र छात्राए प्राइवेट अध्ययन कर रहे है परीक्षा केंद्र न होने के कारण लगभग 2000 छात्र छात्राओ को परीक्षा देने 50 किलोमीटर दुर माँडलगढ़ व 100 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा जाना पड़ता है दूरी अधिक होने के कारण छात्राओ को कही समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कही छात्राए बीच में ही अपना अध्यन बीच में ही छोड़ना पड़ता है जिससे कहीं छात्रों का भविष्य अंधकार में है ज्ञापन में पूर्व सरपंच विक्रमपुरा मुकेश धाकड,पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र सिंह राजोरा, प्रद्युमन भट्ट,कमलेश अहिर,कोमल धाकड़,तुलसी सेन,विशाल बैरागी,अनिल बंजारा,भरत विजयवर्गीय,दिनेश रेगर,अनिल बंजारा,पायल मेवाड़ा,जिलानी नागौरी,नारसिंह बंजारा,देवराज भील,निकिता धाकड़,करण बंजारा,युवराज धाकड़ व कही छात्र छात्राए मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा