रिश्तेदारों ने किया कातिलाना हमला, पड़ौसियों ने बचाया
भीलवाड़ा (हलचल)। रतनपुरा निवासी एक व्यक्ति के घर उसी के रिश्तेदारों द्वारा हमला कर जान लेने का प्रयास किया लेकिन आस पास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने से बड़ी घटना टल गई। आसीन्द थाने में इस आशय की रिपोर्ट पूरणदास ने दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि कुछ समय पहले मेरे पिताजी परशुदास ने जमीन बेची थी जिसके पैसों का बंटवारा किया जाना था इसी दौरान पारसदेवी, भैरूदास और महावीर दास उसके मकान में घुस आये और उस पर लाठी से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई पत्नी को भी पीटा। भैरूदास रसोई से चाकू लेकर आया और हमला करने का प्रयास किया लेकिन आस पास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर मेरी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें