खजुरिया मंदिर पर लूट की वारदात के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गंगापुर (सुरेश शर्मा) खजुरिया श्याम मंदिर थाना गंगापुर से भीड भाड मे दर्शन करने आई महिलाओ के गले से चैन, मंगलसूत्र, रामनामी, मांदलिया काट कर चोरी कर ले जाने वाली गैंग के एक और आरोपी को किया गिरफतार। वारदात का किया खुलासा। पोटला चौकी प्रभारी जेठमल ने बताया कि दिनांक 27 नवंबर को प्रार्थीया पिंकी देवी पत्नी भगवती लाल तेली निवासी रायथलियास थाना गंगापुर व अन्य दो प्रार्थीयागण ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि दिनांक 26 नवंबर को दिन के समय में खजुरिया श्याम के दर्शन करने के लिए खजुरिया गांव गयी थी। जहा पर मेरे गले में पहना हुआ मंगलसुत्र किसी अज्ञात आदमी ने काट लिया। वही धोली कुमारी पत्नी सुभाषचन्द कुम्हार निवासी प्रागपुरा जिला जयपुर हाल मुकाम चारोट रायपुर के गले में पहनी हुई सोने की चैन व लोकेट भी काट लिए थे। प्रेमी देवी के भी गले में पहनी हुई रामनामी, मादलिया दो व चार मोती सोने के काट लिये थे। प्रार्थी गांव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिद्ध के आदेशानुसार व गोवर्धन लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा व गोपीचन्द पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगापुर के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। दिनांक 30 नवंबर को अभियुक्ता ललिताबाई पत्नी बाबूलाल जाति बाछड़ा उम्र 40 साल निवासी चडौली थाना निमच, मध्य प्रदेश को गिरफतार किया गया। ललिता बाछडा से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया । 5 दिसंबर को मनीषा मालवीय बाछडा व प्रिति मालवीय बाछडा निवासी मध्य प्रदेश को गिरफतार किया गया। मुलजिमा मनिषा व प्रिति से एक सोने की रामनामी, दो मांदलिये एवं चार मोती सोने के बरामद किये गए। 15 दिसंबर को मुलजिम संजय पिता श्यामलाल मालवीय बाछड़ा उम्र 35 साल निवासी डेरा नम्बर 02 ग्राम रोड वाली पीपलिया हाडी, मध्य प्रदेश को गिरफतार किया गया। पूछताछ में आरोपी से एक सोने की चैन बरामद की गई। आरोपी को दिनांक 16 दिसंबर को गंगापुर न्यायालय में पेश किया गया ज्ञान न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को जेल भेज दिया। गंगापुर पुलिस ने खजुरिया में 3 महिलाओं के साथ हुई लूट की वारदात में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट कर ले गए सोने के सभी आभूषण भी बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया। राजुराम पलासिया थानाधिकारी गंगापुर, एएसआई जेठमल, कांस्टेबल निरंजन कुमार विशेष योगदान, विनोद कुमार, रवि कुमार, हरिराम, विमला टीम ने खजुरिया मूवी वारदात का खुलासा किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें