टेबल टेनिस प्रतियोगता में मोहन व इशिता को खिताब

 


भीलवाड़़ा । 67वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगता कल नगर परिषद स्थित स्टेडियम में सम्पन्न हुई जिसमे पुरष व महिला वर्ग, जूनियर अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग एवं युथ अंडर 19 बालक व बालिका एवम मास्टर्स सिंगल 40+ व डबल्स के मुकाबले खेले गए ।
 जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव कुशल सुराणा ने बताया कि पुरुष एकल वर्ग में मोहन कल्याणी ने प्रथम एवं गोपाल माली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में इशिता जैन ने प्रथम एवं मुस्कान रामचंदानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष डबल्स वर्ग में गोपाल माली अमित देराश्री  की जोड़ी ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-1 से मोहन कल्याणी सुबोध कानूनगो की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जूनियर बालक अंडर 17 बालक वर्ग में स्नेहिल रांका ने प्रथम एवं ईशान सामरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में इशिता जैन ने प्रथम व मुस्कान रामचंदानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युथ बालक अंडर 19 में स्नेहिल रांका ने प्रथम अभिषेक निर्वान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युथ बालिका वर्ग में इशिता जैन ने प्रथम व मुस्कान रामचंदानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मास्टर्स सिंगल 40+ में राकेश गोश्वामी ने सुबोध क़ानूगंगो को 3-1 से हराकर कर खिताब पर कब्जा किया । मास्टर्स डबल्स 40+ में राकेश गोश्वामी अमित देराश्री की जोड़ी ने कुशल सुराणा रमेश पांडे जोड़ी को 2-0 से हराकर खिताब पे कब्जा किया।प्रतियोगिता समापन समारोह में दीपक मानसिंहका , ज्ञान सुराणा, ओम ओझा, भंवर पारीक, अनिल कोठारी मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी