समूह गान प्रतियोगिता में पंजाब प्रथम, नवी मुंबई वेस्ट द्वितीय एवं ग्वालियर रही तृतीय
भीलवाड़ाBHN भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम पंजाब, द्वितीय नवी मुंबई वेस्ट, तृतीय ग्वालियर रही। सभी को केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदे मातरम, राम के वनवास का गान वंदे मातरम, हल्दीघाटी के वीरों की हुंकार बलिदान का गान वंदे मातरम से हुई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गीत आओ प्रण करें बढ़ाए भारत का स्वाभिमान पेश कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें