शंभुगढ़ की तर्ज पर सिरोही में वारदात- पुलिस थाने के पास से एटीएम उखाड़ ले गये बदमाश
सिरोही बीएचएन। भीलवाड़ा के शंभुगढ़ कस्बे में एक पखवाड़ा पूर्व हुई एटीएम लूट की तर्ज पर अब सिरोही से भी बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 20 लाख रुपए कैश था। बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया, जिसके कारण यह वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई। खास बात यह है कि एटीएम लूट की यह वारदात पिंडवाड़ा थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें