शंभुगढ़ की तर्ज पर सिरोही में वारदात- पुलिस थाने के पास से एटीएम उखाड़ ले गये बदमाश

 


 सिरोही बीएचएन। भीलवाड़ा के शंभुगढ़ कस्बे में एक पखवाड़ा पूर्व हुई एटीएम लूट की तर्ज पर अब सिरोही से भी बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 20 लाख रुपए कैश था। बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया, जिसके कारण यह वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई। खास बात यह है कि एटीएम लूट की यह वारदात पिंडवाड़ा थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई है। 
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा नगरपालिका के सामने और सरकारी अस्पताल से मात्र 50 मीटर दूरी पर एसबीआई बैंक की मैन ब्रांच है। इस ब्रांच के अंदर ही एक कोने में एटीएम लगाथा। रात करीब 1 बजे  बदमाश बोलेरो लेकर आए और एटीएम रूम का शटर बोलेरो से बांधकर तोड़ दिया। इसके बाद वे अंदर घुसे और 15 मिनट में बोलेरो से बांधकर एटीएम को उखाड़कर ले गए। 
एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर को मौके पर बुलाया। बदमाशों ने लूट के लिए बोलेरो का इस्तेमाल किया। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम रूम में लगे कैमरे को स्प्रे कर काला कर दिया था। बता दें कि इसी तर्ज पर 15 नवंबर की रात भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ में भी बदमाशों ने एटीएम लूट को अंजाम दिया था। वहां भी वारदात से पहले बदमाशों ने सीसी टीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद बोलेरेा कैंपर से शटर को बांध कर उखाड़ दिया। बदमाशों ने बाद में एटीएम को भी बोलेरों कैंपर से बांध कर उखाड़ दिया और गाड़ी में डालकर ले गये थे। इस एटीएम में 27 लाख 31 हजार रुपये थे। गैंग का सुराग तलाशने में जुटी भीलवाड़ा पुलिस को  महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस वारदात में मेवात गैंग का हाथ माना जा रहा है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा