भीलवाड़ा की छात्रा से ब्यावर में गैंगरेप, दो महिला दलालों सहि‍त तीन गिरफ्तार, दो की तलाश

 


भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। भीलवाड़ा की एक छात्रा को अगवा कर उससे वैश्यावृत्ति कराने के मामले में पुलिस ने दो महिला दलालों सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है जबकि दो की अभी तलाश की जा रही है। छात्रा को एक माह से अधिक समय तक इस दलदल में गुजारना पड़ा जिससे मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई। 
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा 29 जुलाई 22 को स्कूल से लौटने के बाद लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग पाया। 1 अगस्त को बालिका की गुमशुदगी का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। एक माह पांच दिन बाद छात्रा घर लौटी। इस बात की पुलिस को जानकारी मिलने पर उससे पूछताछ की गई तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। 
उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने हलचल को बताया कि छात्रा अपनी मौसी के पास गई थी जहां वह रात रूकी और मौसी ने अपने पति से कहा कि उसे घर छोड़कर अजमेर चला जाये लेकिन छात्रा अपने मौसा के साथ दरगाह में जियारत करने अजमेर चली गई जहां रेलवे स्टेशन के निकट मौसा ने उसे अपनी बाइक के पास खड़ा किया और वह किसी काम से गया। इसी दौरान दो महिलाएं जिनका नाम बाद में वंशिका उर्फ राधा तथा कमला उर्फ प्रेम यादव सामने आया है ने उसे अगवा कर लिया और कुछ समय अजमेर रखने के बाद उन्हें दो अन्य लोगों के साथ कार से ब्यावर ले गई। रास्ते में छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया। छात्रा ने बताया कि उसे मसूदा मार्ग पर एक मकान में रखा गया जहां उसके साथ मारपीट की गई और वंशिका ने उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। करीब एक माह पांच दिन तक दोनों महिला दलालों के चंगुल में रही छात्रा के साथ फिरोज सहित कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कमला तो उसे पांच लाख रुपए में बेचने की भी तैयारी कर रही थी लेकिन एक दिन मौका पाकर छात्रा वहां से भाग निकली। 
उप पुलिस अधीक्षक दायमा ने बताया कि घर लौटी छात्रा से गहन पूछताछ के बाद भीलवाड़ा से भेजी गई टीम ने फिरोज काठात और वंशिका उर्फ राधा को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा लाया गया है। दोनों से पूछताछ के आधार पर शनिवार को कमला उर्फ प्रेम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रेम रामगढ़ थाना सेदड़ा जिला पाली की रहने वाली है जबकि वंशिका मूलत: जयपुर की रहने वाली है लेकिन वह अजमेर में आकर महेश नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी लेकिन महेश ने इसके वैश्यावृत्ति के कारण छोड़ दिया। बाद में वह ब्यावर जाकर मसूदा मार्ग पर रहने लगी जहां वह अनैतिक कार्य में लिप्त हो गई। 
पुलिस ने फरार दो और आरोपियों की तलाश में टीम भेजी हुई है जिनकी जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना है। संभावना यह भी जताई गई कि पकड़ी गई दोनों महिला दलालों और गैंगरेप में शामिल रहे फिरोज और उसके दो साथियों से गहन पूछताछ की जाय तो और भी मामले खुल सकते है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि इस नाबालिग से महिला दलाल चार-पांच सौ रुपए लेकर वैश्यावृत्ति कराती थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज