गंगापुर में शुक्रवार को दुकानें बंद रखकर व्यापारियों ने निकाला जुलूस

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा) गंगापुर कस्बे में 2 साल से निर्माणाधीन सहाड़ा चौराया सड़क से परेशान नागरिक, व्यापारी व राहगीर शुक्रवार को दुकानें बंद रख कर विरोध प्रदर्शन किया, सहारा चौराहा से जुलूस निकाला, नगर पालिका कार्यालय के बाहर पुतला जलाया, जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। 

 व्यापारी कैलाश उपाध्याय,  प्रहलादराय गहलोत ने बताया कि सहाड़ा चौराहा से डाक बंगला तक सभी दुकानदार पिछले 2 वर्षों से सड़क निर्माण धीमी गति से होने से परेशान हैं। मिट्टी उड़ने के कारण दुकानदारों का व गृह स्वामियों का जीना भी दुश्वार हो रहा है। समूचा सड़क मार्ग टूट चुका जिससे राहगीरों को वाहन निकालने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

एक महीने पूर्व इन्हीं व्यवसायियों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। सैकड़ों ज्ञापन व्यापारियों द्वारा दिए जा चुके हैं। उपखंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक में यह तय हुआ कि 30 नवंबर तक सड़क  का डामरीकरण कर दिया जाएगा। परंतु ठेकेदार द्वारा उपरोक्त सड़क का डामरीकरण नहीं किए जाने से सभी दुकानदार स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। इसी के चलते शुक्रवार को गंगापुर कस्बे के बाजार आधे दिन बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस निकाला गया। नगर पालिका परिसर के बाहर पुतला दहन किया गया और जिला कलेक्टर के नाम गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सहारा चौराहा से डाकबंगला तक दुकानों के व्यापारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत