शहर में चोरों ने फिर दिखाये हाथ, नकदी व गहने किये चोरी, सीसी टीवी में कैद हुआ चोर, नाम बताने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। लंबे समय से चोरियों का सिलसिला जारी है। चोरी के कई मामले पुलिस फाइल में दफन हैं। वहीं दूसरी और कई ऐसे भी मामले आये दिन सामने आते रहते हैं कि गृहस्वामी ने अपनेस्तर पर चोरों का पता लगाया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा ही एक और मामला कोतवाली थाने से सामने आया है, जहां चोर एक मकान से नकदी व सोने-चांदी के गहने चुरा ले गये। यहां तक की चोर भी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। पीडि़त गृहस्वामी ने फुटेज के आधार पर पड़ताल कर चोर का न केवल नाम, बल्कि मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिया, लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस न हीं कर रही है। 
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, कावांखेड़ा में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले मोहम्मद हमीब पुत्र सुफी गुलाम ने रिपोर्ट दी कि रात में  खाना खाकर  परिवार के सदस्य नीचे के कमरे में सो रहे थे।  सुबह आठ बजे जब वह उपर के कमरे में गया तो आलमारी का ताला टूटा मिला। अंदर रखी चांदी की अंगूठी, कड़ी, पायजैब 2 जोड़ी, सोने की बाली जो जोड़ी, चांदी की अंगूठी, चांदी की कड़ी, बच्चों के चांदी के पायजैब दस जोड़ी, नये कपड़े, 40 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। आस- पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक व्यक्ति रात करीब 1 बजे परिवादी के मकान में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर आया और  मकान के उपर के कमरे का दरवाजा खोल कर कमरे से उक्त सामान  सामान चोरी कर लिये है ।  परिवादी का कहना है कि चोर का चेहरा सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है । इसके पश्चात परिवादी ने थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की। परिवादी को आरोपित  की जानकारी हो जाने पर आरोपित का  मुशी  व उसके मोबाईल नम्बर भी थाना कोतवाली मे दिये और उसे गिरफतार करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस टालमटोल कर रही है ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना