पूर्व सरपंच ने कनिष्ठ अभियंता को कार्यालय में घुसकर पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े, मोबाइल फैंका, दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण अविविनिलि जहाजपुर के कार्यालय में एक अन्य व्यक्ति के साथ घुसे पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा ने अभियंता से न केवल गाली-गलौच  की बल्कि लात-घूसें से मारपीट कर सरकारी कागजात फाड़ दिये और मोबाइल भी फैंक दिया। वहीं बाबूलाल ने भी कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 
जहाजपुर थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण अविविनिलि जहाजपुर हेमराज मीणा ने  रिपोर्ट दी कि वे 13 दिसंबर को अपने कार्यालय रेवेन्यु शाखा में राजकीय कार्य कर रहे थे, तभी  डेढ़ बजे के आस पास पूर्व सरपंच बेई, बाबूलाल मीणा  व राकेश मीणा निवासी भण्डारिया ने राजकीय कार्यालय में गाली गलौच करते हुए प्रवेश किया। राजकार्य में  अवरोध डालते हुए अभियंता हेमराज मीणा को हाथ से मारपीट का भय दिखाकर सरकारी दस्तावेजों को छीनकर फाड़  दिया और  राजकार्य में व्यवधान उत्पन्न किया । मोबाइल छिनकर  फेंक दिया।  विरोध करने पर  दोनो व्यक्तियों ने अभियंता मीणा के साथ लात घुसों से मारपीट करना प्रारम्भ कर दिया। अभियंता चिल्लाये तो आस-पास के कमरों से जेईन अमरेन्द्र त्रिपाटी व युनुस खान लाइनमैन, मनीष मीणा लिपिक, लोकेश मीणा टेक्नीकल हेल्पर के द्वारा बीच बचाव कराया व सत्यनारायण मीटर रीडर जो राजकीय कागज लेकर मेरे पास कार्यालय के कमरें आया तो आरोपितों ने उसके साथ गाली गलौच व खींचतान कर सरकारी दस्तावेज छिनने की कोशिश कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की । आरोपितों ने अभियंता को धमकी दी की जब भी तुम फिल्ड में आओगें तो हम तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देगें। उधर, चतुर्भुजपुरा निवासी बाबूलाल मीना पुत्र  नानाराम मीना ने भी भंवर सिंह, अर्चित कुमार झंवर, शिवराज धाकड़ लाइनमैन, हरिसिंह राजपूत लाइनमैन के खिलाफ रिपोर्ट दी। बाबूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि मिलने वाले व्यक्ति राधा देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी खारिया का झोपड़ा  के वी.सी.आर. भरने के मामले में  जईन हेमराज से वार्ता कर रहे थे, तभी  भंवर सिंह पुत्र भवानी सिंह एल.डी.एस, अर्चित कुमार झंवर ,शिवराज धाकड़ लाइनमैन, हरिसिंह राजपूत लाइन मैन, सत्यनारायण एल.डी.सी ने  बीच में आकर परिवादी को पीछे से पकड़ लिया व जातिसूचक शब्दों से गालियां दी। आरोप है कि जेईएन हेमराज मीणा ने भीे गालियां देते हुए उन्हें बहार निकलने को कहा । इसकी  वजह पूछी तो जेईएन व इनके साथ विभाग के 15 - 20  कर्मचारियों ने  हमला कर दिया । इस बीच विभाग में उपस्थित लोगों राकेश मीणा, शिवलाल, राजेश कुमार ने  बचाव कर  उन्हें बहार निकाला । बाबूलाल ने आरोप लगाया कि इस घटना साथ - साथ उन्हें राज कार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी । पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना