पूर्व सरपंच ने कनिष्ठ अभियंता को कार्यालय में घुसकर पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े, मोबाइल फैंका, दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण अविविनिलि जहाजपुर के कार्यालय में एक अन्य व्यक्ति के साथ घुसे पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा ने अभियंता से न केवल गाली-गलौच की बल्कि लात-घूसें से मारपीट कर सरकारी कागजात फाड़ दिये और मोबाइल भी फैंक दिया। वहीं बाबूलाल ने भी कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें