दोस्त से मिलने की कहकर निकला युवक लापता, अपर्हृत के मोबाइल से साडू को कॉल कर मांगे सवा लाख रुपये, पत्नी ने दी अपहरण की रिपोर्ट


 भीलवाड़ा बीएचएन। पत्नी को दोस्त से मिलने जाने की कहकर घर से निकला युवक लापता हो गया। युवक के फोन से उसके साडू को फोन कर एक व्यक्ति ने सवा लाख रुपये लेकर सवाईपुर बुलाया। इसके बाद फोन स्वीच ऑफ होने पर पत्नी ने प्रताप नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि युवक गुरुवार को सकुशल लौट आया। डीएसपी राहुल जोशी, युवक से  से तफ्तीश कर रहे हैं। 
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सीमा नामक महिला ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने पति के साथ थाना सर्किल में एक मकान में किराये से रहती है।  30 सितंबर 22 को दिन में उसे, पति कालू यह कह कर गया था कि उसके दोस्त उसे बुला रहे हैं। दोपहर दो बजे पति कालू दोस्त से मिलने की कहकर गया जो शाम तक घर नहीं लौटा। रात 8 बजे के आसपास सीमा की छोटी  बहन का पति जगदीश उसके घर आया और सीमा से कहा कि  उसे, कालू के मोबाइल नंबर से देवी लाल जाट नाम के व्यक्ति ने शाम 5 बजे तक 1 लाख 25000 रुपये लेकर सवाईपूर आने के लिए कहा और फोन काट दिया।  इसके बाद से फोन बंद आ रहा है । सीमा ने रिपोर्ट में शंका  जाहिर की कि उसके पति कालू का देवीलाल जाट नाम के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है और उसे छोडऩे के बदले रुपयों की मांग कर रहा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध धारा 365, 384 आईपीसी व  एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच डीएसपी एससीएसटी सेल को सौंपी गई। यह जांच डीएसपी राहुल जोशी कर रहे हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि  कालू, गुरुवार को सकुशल लौट आया। उससे घटना को लेकर तफ्तीश की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

 दो माह पहले हुई शादी
डीएसपी जोशी ने बताया कि कालू व सीमा की शादी दो माह पहले ही हुई थी। दोनों पति-पत्नी गांव के रहने वाले हैं, जो अभी प्रताप नगर थाना इलाके में रहते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज