अजमेर तिराहे पर अचेत मिले संत ने तोड़ा दम, पुलिस कर रही है पहचान के प्रयास

 


    भीलवाड़ा हलचल। शहर के अजमेर तिराहे पर अचेत मिले अज्ञात संत ने उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया । पुलिस ने मृतक संत की पहचान के प्रयास शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि संत बरसनी क्षेत्र के एक मंदिर पर रहा करते थे,लेकिन उनके पैतृक निवास का पता नहीं चल पाया है।                             

       सुभाष नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि रविवार शाम को अजमेर तिराहे पर एक बुजुर्ग संत अचेत अवस्था में मिले। संत को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर  उपचार किया जा रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी सांसे थम गई ।पुलिस ने संत का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक संत के पास आधार कार्ड भी मिला जिस पर संत का नाम नारायण दास पुत्र वृंदावन दास निवासी नाथू बांका खेड़ा, बरसनी लिखा हुआ था ।साथ ही संत के पास मिले बिग पर हनुमानगढ़ी पायरा चौराहा स्थित खड़ेशवरी महाराज मंदिर का पता भी लिखा मिला। पुलिस के अब तक के प्रयास से यही पता चला कि उक्त संत वरसनी क्षेत्र के एक मंदिर पर रहा करते थे, लेकिन वे मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि शव उन्हें सौंपा जा सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज