अजमेर तिराहे पर अचेत मिले संत ने तोड़ा दम, पुलिस कर रही है पहचान के प्रयास

 


    भीलवाड़ा हलचल। शहर के अजमेर तिराहे पर अचेत मिले अज्ञात संत ने उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया । पुलिस ने मृतक संत की पहचान के प्रयास शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि संत बरसनी क्षेत्र के एक मंदिर पर रहा करते थे,लेकिन उनके पैतृक निवास का पता नहीं चल पाया है।                             

       सुभाष नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि रविवार शाम को अजमेर तिराहे पर एक बुजुर्ग संत अचेत अवस्था में मिले। संत को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर  उपचार किया जा रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी सांसे थम गई ।पुलिस ने संत का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक संत के पास आधार कार्ड भी मिला जिस पर संत का नाम नारायण दास पुत्र वृंदावन दास निवासी नाथू बांका खेड़ा, बरसनी लिखा हुआ था ।साथ ही संत के पास मिले बिग पर हनुमानगढ़ी पायरा चौराहा स्थित खड़ेशवरी महाराज मंदिर का पता भी लिखा मिला। पुलिस के अब तक के प्रयास से यही पता चला कि उक्त संत वरसनी क्षेत्र के एक मंदिर पर रहा करते थे, लेकिन वे मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि शव उन्हें सौंपा जा सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार