हौद में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
जोधपुर बालेसर ढाढणिया बरड़ा गांव में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दो चचेरे भाई खेत में बने पानी के हौद में डूब गए। मृतक दोनों बालक स्कूली छात्र थे।
पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चे खेलते हुए पानी के हौद के पास चले गए। इस दौरान छोटे बच्चे यश का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। जिसके बाद श्रवण ने अपना जैकेट उतार कर पानी में डूब रहे यश को पकड़ने के लिए कहा लेकिन श्रवण भी असंतुलित होकर पानी में गिर गया। दोनों बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें