एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती शुरू

 


जयपुर । चालू रबी सीजन के दौरान बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए राजस्थान राज्य डिस्कॉम ने शुक्रवार से एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती शुरू कर दी है। राज्य में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 5000 से अधिक आबादी वाले नगर निगम कस्बों व गांवों में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक, संभागीय मुख्यालयों के अलावा जिला मुख्यालयों में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक, औद्योगिक क्षेत्रों में जापानी निवेश क्षेत्र को छोड़कर औद्योगिक कनेक्शन के लिए शाम 5 बजे से रात 8.30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। हालांकि, यह फैसला जलापूर्ति, अस्पताल ऑक्सीजन केंद्रों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
अधिकारियों ने कहा, 'राजस्थान में पिछले कुछ समय से बिजली की मांग बढ़ी है। इस वजह से राज्य में बिजली की किल्लत हो रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने अब बिजली कटौती का फैसला किया है।
कहा जा रहा है कि कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा था। फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक बिजली कटौती की जाएगी। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक की थी। इसमें उन्होंने रबी फसलों के लिए किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध कराने की बात कही।
अधिकारियों ने प्रदेशभर में बिजली कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है। हालांकि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोयला संकट दूर होने के साथ ही अगर भविष्य में बिजली उत्पादन बढ़ता है तो कटौती का समय कम किया जा सकता है। वहीं, कुछ जिलों में बिजली कटौती को पूरी तरह से रोका भी जा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार