एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोटा । कोचिंग छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वर्ष जनवरी से अब तक दस माह में ही 17 कोचिंग विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि किशोरपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कोचिंग छात्रा ने घर पर ही खिड़की के एंगल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोचिंग छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा काम्या सिंह (19) पुत्री विवेक यादव अपने माता पिता के साथ ओपी आधार अपार्टमेंट 95 शक्ति नगर दादाबाड़ी में रह रही थी। उसके पिता कोटा थर्मल में इंजीनियर हैं। काम्या सिंह एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस निरीक्षक हरलाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे सूचना मिली थी कि एक कोचिंग छात्रा ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा कमरे का मौका मुआयना किया। डेढ़ बजे पानी पिया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें