अब सिक्युरिटी गार्डों ने किया पानीपत के प्रौढ़ का अपहरण, चार घंटे तक बनाया बंधक, नकदी लूटी, अपहरणकर्ता बोले-दुबारा नजर आया तो कर देंगे जान से खत्म

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपहरण, मारपीट, गुंडागर्दी व धमकाने जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना प्रताप नगर थाना सर्किल में हुई, जहां पानीपत के एक प्रौढ़ का सिक्युरिटी गार्डों ने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर धमकियां दी। इतना ही नहीं अगवा प्रौढ़ से नकदी भी अपहरणकर्ताओं ने लूट ली। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकले प्रौढ़ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पानीपत जिले के राजनगर निवासी राजेश कुमार 47 पुत्र स्व. तेलूराम टेलर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह अभी शिवम नर्बदा विहार सैकंड के मकान नंबर 2 बी-8 में रह रहा है। टेलर ने अपनी रिपोट्र में नर्बदा विहार के सिक्युरिटी गार्ड, शिवम नर्बदा विहार के दो अन्य सिक्युरिटी गार्ड व चार-पांच अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। 
राजेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी  रिश्तेदार श्रीमति नर्बदा देवी पत्नी शम्भु लाल टेलर के शिवम नर्बदा विहार सैकण्ड, भीलवाडा स्थित मकान संख्या-2-बी-08, पर  24 नवंबर 2022 को आया था । इसके बाद वह निरन्तर वहीं रह रहा था ।  29 नवंबर 2022 को नर्बदा देवी जो कि दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है, वहां गयी हुई थी । वह जाते हुए  राजेश को मकान की चाबीयां सौंपकर गयी  । 3 नवंबर 2022 को शाम के करीब 6 बजे राजेश, टहलने कॉलोनी के बाहर गया एवं जब वापस लौटकर आया तो गेट पर ही सिक्योरिटी गार्ड  उदयलाल बलाई ने  मेरा आधार कार्ड मांगा। राजेश ने आधार कार्ड पहले से जमा करा देने की बात कही। इस पर आरोपित उदयलाल बलाई ने राजेश के साथ गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि तूझे इस कॉलोनी में रहना भुला देंगे। 
 तभी वहां चार-पांच व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और दो व्यक्ति राजेश को जबरन डरा-धमका कर बाइक पर बीच में बैठाकर उसे अगवा कर  पुर से आगे, श्रीराम गौशाला के सामने सुनसान जगह पर ले गये। वहां  शाम  6  से रात्रि 10 बजे तक राजेश को बन्दी बनाकर रखा। इस दरमियान राजेश को  मकान को छोड़कर चले जाने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि  दुबारा यहां नजर मत आना,  अबकी बार यहां दिखा तो तुझे जान से खत्म कर देंगे । आरोपितों ने राजेश की जेब में रखे 1,200 रूपये भी छीन लिये । राजेश का मोबाइल छीनकर उसमें से उसके परिवार की फोटो, वीडियो एवं  परिजनों व रिश्तेदारों के नम्बर अपने मोबाईल में सेव कर लिये । अगवा राजेश को रात्रि के 10.45 बजे आरोपित, शिवम नर्बदा विहार के गेट पर ले आये।  दो अन्य सिक्योरिटी गार्ड ने राजेश का ेमकान के अन्दर जाने नहीं दिया। आरोपित, अंदर गये और राजेश की एक्टिवा ले आये। राजेश को एक्टिवा पर बैठाकर स्टेशन तक छोड़ आये। राजेश को इन लोगों ने धमकी दी कि तेरी जान की सलामती चाहता है, तो दुबारा यहां नजर मत आना, अगर तू दुबारा नजर आया तो  तूझे उठाने के हमें 25 हजार रूपये मिले है ।  अब तू यहां नजर आ गया तो तुझे जान से खत्म करने की सुपारी भी हमने ले रखी है । अपहरणकर्ताओं ने पीडि़त को धमकी दी कि  तूझे उठाने के लिए बोला है, वह काफी पैसे वाला है, वो हमें अपने-आप जेल से छुडवा लेगा। राजेश इस घटना से काफी डर गया और रात सीरत सराय धर्मशाला में रुका। एक दिसंबर को स्कूटी लेकर अजमेर चला गया। वहां नर्बदा देवी का फोन आने पर उन्हें आपबीती बताई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा