फायरिंग करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस:पुलिस ने गंजा कर बीच सड़क पर घुमाया

 


 

जोधपुर

जोधपुर शहर में दो दिन पहले बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में डर था कि कहीं ऐसी घटना दोबारा न हो। इसी को लेकर शुक्रवार को जोधपुर पुलिस की ओर से बदमाशों का सिर मुंडवा उनका जुलूस निकाला गया। करीब 1 घंटे तक पुलिस पूरे थाना क्षेत्र में बदमाशों को बीच सड़क पर लेकर घूमती रही।
दरअसल, बुधवार को बजरी को लेकर जोधपुर के माता का थान एरिया में गैंगवार हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने पहले डंपर से स्कोर्पियो गाड़ी को टक्कर मारी और ड्राइवर को रौंदने की कोशिश की। लेकिन, जब कार में सवार खातियासनी हाल शिकारगढ़ निवासी ओमाराम रलिया भागने लगा तो पिकअप से पीछा कर उसे पकड़ा और लाठियों से वार किया। इसके बाद दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। करीब 15 से 20 मिनट चले इस घटनाक्रम के बाद आरोपी राकेश, मालाराम और सागर विश्नोई फरार हो गए थे
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने बुधवार को ही राकेश व मालाराम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस शुक्रवार को राकेश व मालाराम को लेकर पहुंची। यहां दोनों के सिर मुंडवा दिया और करीब डेढ़ किलोमीटर एरिया में इनकी परेड करवाई

लोगों ने पूछा- शर्म आ रही है या नहीं

जब पुलिस इन बदमाशोंं को इस हालत में लेकर पहुंची तो लोग भी हैरान हो गए। उन्होंने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। दोनों बदमाशों के सिर मुंडे हुए थे और इन्हें गाड़ी से ले जाने की बजाय थाने तक पैदल ले जाया गया। इससे पहले पूरे थाना एरिया में इन्हें घुमाया गया।
पुलिस घटना स्थल पर भी तस्दीक करवाने इसी हालात में लेकर पहुंची। बदमाशों की ऐसी हालात देख स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बदमाशों से जब पूछा कि अब तो शर्मा आ रही है तो दोनों ने शर्म के मारे सिर झुका लिए।

बजरी को लेकर हुई थी गैंगवार

दरअसल, ये गैंगवार बजरी को लेकर हुई थी। फिटकासनी निवासी हिस्ट्रीशीटर सागर बिश्नोई और उसके साथियों ने ओमाराम पर हमला किया था। दोनों के बीच लंबे समय से बजरी को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए थे  सागर व उसके समर्थकों ने कार सवार ओमाराम को मारने का प्रयास किया था। इस मामले में सागर अब भी फरार चल रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा