टेण्‍डर से लेकर भुगतान तक की यूआईटी से पुलि‍स ने पालड़ी पुलि‍या की मांगी जानकारी

भीलवाड़ा । पालड़ी पुलि‍या के क्षति‍ग्रस्‍त होने के मामले में सुभाषनगर थाना पुलि‍स ने नगर वि‍कास न्‍यास से टेण्‍डर प्रक्रि‍या के साथ ही बि‍ल पास होने तक की पूरी जानकारी मांगी है। वहीं इस मामले में पुलि‍स पुलि‍या को क्षति‍ पहुंचाने की दि‍शा में भी पड़ताल कर रही है। 
सूत्रों के अनुसार सुभाषनगर थाना प्रभारी ने मंगलवार को न्‍यास सचि‍व के नाम एक पत्र लि‍खा है जि‍समें कोठारी नदी पर पालड़ी पुलि‍या नि‍र्माण के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है। पत्र में टेण्‍डर कब हुआ इसका नि‍र्माण कब शुरू हुआ। नि‍र्माण के दौरान कौन कौन अधि‍कारी इसकी देखरेख कर रहे थे। इसके साथ ही कब-कब भुगतान कि‍या गया। इसकी पूरी पत्रावली तलब की गई है। पुलि‍स सूत्रों का कहना है कि‍ आज ही पत्र भेजा गया है। जबि‍क न्‍यास की कार्यवाहक सचि‍व रजनी माधीवाल ने बताया कि‍ अभी तक इस बारे में इनसे कोई पत्रावली नहीं मांगी गई है और न ही कोई पत्र मि‍ला है। 
दूसरी ओर पुलि‍या को क्षति‍ पहुंचाने के न्‍यास अधि‍कारि‍यों के दावे के बाद पुलि‍स उस दि‍शा में भी जांच पड़ताल कर रही है कि‍ कि‍सी व्‍यक्‍ति‍ ने ब्रेकर के जरि‍ए तोड़फोड़ तो नहीं की है। लेकि‍न जानकारों की माने तो ब्रेकर से भी यह पुलि‍या इतनी आसानी से नहीं तोड़ी जा सकती। इसकी गहनता से जांच हो तो इसमें बड़ा घपला सामने आएगा जि‍स तरह से एफएसएल टीम ने जांच के लि‍ए पुलि‍या से सेम्‍पल उठाये वे भी आसानी से, इसकी भी खासी चर्चा है कि‍ पुलि‍या इस तरह कैसे मजबूत हो सकती है।    


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना