होटल पर मामूली बोलचाल के बाद परिवार पर हमला, बच्चे को उठा कर फेंका

 


     भीलवाड़ा हलचल। होटल पर कुर्सी टूटने को लेकर मामूली तकरार के बाद एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने घर पर जाकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में मां,बेटे सहित चार जनों को चोट आई ।वहीं बेरहम हमलावरों ने बचाव में आए पीड़ित के बच्चे को उठा कर फेंक दिया। कोठिया गांव की घटना को लेकर फुलिया कला पुलिस एफ आई आर दर्ज की है ।         पुलिस का कहना है कि कोठिया निवासी हरजी लाल पुत्र लादू नाथ कालबेलिया दोपहर में ईंटडिया चौराहे के पास स्थित होटल पर बैठा था। इस दौरान उससे एक कुर्सी टूट गई ।कुर्सी का पेमेंट भी हरजी ने कर दिया था। वही होटल पर बैठे व्यक्ति ने हरजी को  होटल की कुर्सी तोड़ने का उलाना दिया।  इस पर हरजी ने उक्त व्यक्ति से बोला कि कुर्सी आपकी नहीं है तो आप मत बोलो। इसके बाद हरजी वहां से उठकर अपने घर चला गया। वही उक्त आरोपी करीब दो दर्जन लोगों के साथ परिवादी के घर पहुंचा ।इनके पास लाठियां और कुल्हाड़ी थी। इन लोगों ने हरजी लाल के सिर व हाथ पर वार किया। उसके भाई,मां और भाभी पर भी हमला किया ।जिससे उन्हें गंभीर चोट आई ।दारू के नशे में धुत हमलावरों ने बचाव में आए हरजी लाल के बच्चे को भी उठा कर फेंक दिया। पुलिस ने हरजी लाल की रिपोर्ट पर दुर्गा पुत्र गोपाल बेरवा, कालू पुत्र मदन नायक, जगदीश पुत्र भेरु बेरवा निवासी गुड़लिया खेड़ा और 25 अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना