सास एवं परिजनों ने की बहू की निर्मम हत्या

 

रासमन्द । जिले के भीम से झकझोर देने वाले मामला सामने आया है । घटना भीम थाना क्षेत्र का है जहां सुत्रोनुसार  विवाहिता को दहेज के लिए पति और सास-ससुर में इतना प्रताड़ित किया और उसको मारा पीटा जिससे उसकी जान चली गई । जिसके बाद विवाहिता के परिवार ने भीम थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसका जांच खुद भीम डिप्टी राजेंद्र सिंह कर रहे हैं । बता दें कि यह पूरा मामला राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके का है, जहां पर वर्ष 2013 में चित्तौड़ के बेगूं निवासी राजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी स्वराज कंवर का विवाह भीम के जितेंद्र सिंह भल्ला से करवाया था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला और इस दौरान स्वराज कंवर-जितेंद्र सिंह भल्ला की दो बेटियां हुई । लेकिन दो बेटियां होने के कारण पति, सास और ससुर  विवाहिता स्वराज कंवर को परेशान करने लगे और यह घटनाक्रम करीब 4 महीने तक चला । वही विवाहिता को दहेज के लिए भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था । इस दौरान विवाहिता के साथ पति द्वारा मारपीट की जाती और विवाहिता की दोनों बेटियों को खाना तक नहीं दिया जाता, जब विवाहिता ने अपनी बच्चियों के खाना देने की बात करती तो फिर से मारपीट की जाती और पति जितेंद्र सिंह भल्ला द्वारा दूसरी शादी करने की धमकी और दहेज के लिए प्रताड़ित  करने लगा ‌। उसे आए दिन मारपीट करता रहता था जिससे वह काफी बीमार हो गई । वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्वराज की सास ने कुकर से उस पर हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और उसके पति ने उसका इलाज घर पर ही किया लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे ब्यावर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान विवाहिता स्वराज ने दम तोड़ दिया । पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है । वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसका पति नर्सिंग कर्मी है जिसे बचाने के लिए नर्सिंग संगठन सहयोग कर रहे हैं । लेकिन पीड़ित परिवार ने भी बेटे की इंसाफ के लिए नर्सिंग संगठनों से मदद की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी