पिकअप बोलेरो में जबरदस्त भिडंत,बोलेरो सवार अमरतिया निवासी युवक की मौत
शाहपुरा (किशन वैष्णव)शाहपुरा क्षेत्र के भीलवाड़ा रोड पर दौलतपुरा चार मिल चौराहे के पास बीती रात बोलेरो और पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत में एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि गुलाबपुरा थाने के आगुचा के पास अमरतिया गांव निवासी नारायण पिता गिरधर सिंह उम्र 30 वर्ष बोलेरों गाड़ी चलाकर शाहपुरा की तरफ से भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था भीलवाड़ा हाइवे पर दौलतपुरा चारमिल चौराहे के निकट भीलवाड़ा से शाहपुरा की तरफ लगेज लेकर आ रही पिकअप गाड़ी की भिड़ंत से बोलेरो चालक नारायण सिंह पिता गिरधर सिंह गंभीर घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस द्वारा शाहपुरा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।बोलेरा और पिकअप की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बोलरो के परखच्चे उड़ गए।हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया आगे मामले का अनुसंधान पुलिस द्वारा किया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें