बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जों का प्रयास, गठीला खेड़ा के ग्रामीणों ने कलक्टर को दिया ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

 

भीलवाड़ा (हलचल)। गठीला खेड़ा ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। गठीला खेड़ा के ग्रामीणों ने कल जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिला कलक्टर के नाम दिया गया जिसमें कहा गया कि आराजी 708 आबादी भूमि में कमलेश गुप्ता, ऊमादेवी महाजन, काशीनाथ महाजन, सोसर देवी जैन को पट्टे दिए गए है। इन पट्टों पर पंचायत प्रसार अधिकारी सुवाणा द्वारा जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में निगरानी लगाई गई जिन्हें खारिज करने के आदेश दिए गए है और जमीन वापस पंचायत के अधीन कर दी गई और जमीन खाली पड़ी हुई है परन्तु भूमाफियाओं पर बार-बार इस बेशकीमती पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। 
उधर यह जानकारी भी सामने आई कि उमादेवी का भूखण्ड बिक चुका है और वर्तमान में किसी अन्य के नाम है। कुछ भूखण्ड खारिज भी नहीं हुए बताते है। इस संबंध में एक भूखण्डधारी मधु पत्नी मनोज नाहर ने दूरभाष पर बताया कि उनके भूखण्ड पर कोई विवाद नहीं है। कुछ सालों पहले लोगों ने आपत्ति की थी। मामला कोर्ट तक गया था और 2012 में सिविल कोर्ट ने मधु नाहर के पक्ष में दे दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी