चित्तौडगढ़ की दो बेटीयों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर मुल्जीम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

 


चित्तौडगढ़ भारत जोड़ा यात्रा रेली के दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस (आई) के राहुल गांधी से आधे घण्टे तक बातचीत कर बलात्कारी जावेद के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
इस सारे बातचीत के बाद राहुल गांधी ने दिनांक 6 दिसम्बर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोनो पिडिताओं को कहा कि मुझे निजी मोबाईल देते हुए कहा कि अगर 2 दिन मे कार्यवाही नही होती है तो मुझे फोन करो और मैं तुम्हारे साथ हर समय खड़ा हुआ और मै तुम्हारे पिताजी के समान हूं मुल्जीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करा कर जेल की सलाखों के पिछे डाल दिया जाएगा। राजस्थान मे बेटी बचाओ -बेटी पढाओं का जो अभियान चलाया जा रहा है उसके अन्तर्गत तुम्हारे साथ मदद की जाएगी और राहुल गांधी ने 25 मिनट तक यात्रा को रोके रखा और हम दोनों के कंधे पर हाथ रख आंसु पोछें। इसी दौरान सचिन पायलट जी भी वहीं मौजूद रहे और यात्रा के दौरान जाप्ते मे तैनात एस0पी0 साहब को बुलाया और पुलिस के उच्च अधिकारीयों को कार्यवाही के लिए आदेश दिया।  
पुलिस थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौडगढ़ मे पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत दर्ज दुष्कर्म के एफआईआर नम्बर 213/2022 मे शीघ्र निष्पक्ष अनुसंधान की मांग की।  
दोनो पीडिताओं को जबरन डरा धमका कर चितौडगढ से अपहरण करके गाडी मे बिठाकर मोहम्मद जावेद खान पुत्र स्व.श्री मोहम्मद शेर खान निवासी सावा व इसके दो साथी हमे जबरन सांवरिया होस्पीटल के गेट बाहर दोपहर 3 बजे हम घर पर जाने के लिए साधन का इन्तजार कर रहे थे की वहां सफेद कार मे मोहम्मद जावेद खान पुत्र स्व.श्री मोहम्मद शेर खान निवासी सावा आया और हमें जबरन कार मे बिठा लिया और कहा कि तुम्हें मे छोड देता हूं और गाडी उसके गांव सावा की तरफ ले जाने लगा तो हमने इस बात का विरोध किया तो बोला कि तुम्हें सावा घुमाकर वापस चित्तौडगढ छोड दूंगा हमने फिर विरोध किया और चिल्ला तो उसने चाकू से डरा कर चुप कर दिया और खंडहर नुमा मकान सावा मे ले गया और हमारे साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट हमने पुलिस थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौडगढ मे की है। लेकिन मुल्जीम को अभी तक गिरफ््तार नही किया गया क्योंकि मुल्जीम के पैसो के दम पर एवं प्रभावशाली है। थाने की महिला कान्स्टेबल गायत्री शर्मा ने भी 10 लाख रूपये की ऑफर किया पैसे लेकर मामला रफा दफा करले इसकी ओडीयो भी हमारे पास जो सोशल मिडिया पर भी वायरल हुई है। मैने पैसे लेने के लिये मना कर दिया तो मेडम ने बोला कि अभी तक इतने लोग पिछे पडे है आगे और ज्यादा कुछ होगा , कार्यवाही तो हम पुलिस को ही करेगी हम जो चाहे लिख देगें। मुल्जीम के साथ प्रशासनिक अधिकारीयों के विरूद्व कार्यवाही की मांग राहुल गांधी से की। मुल्जीम से हमें जान का खतरा बना हुआ है। अगर मुल्जीम के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो हमें आत्महत्या करने पर मजबुर होना पडेगा।
जावेद खान के खिलाफ 6 मार्च 2009 शुक्रवार को मुकदमा सीटी कोतवाली चित्तौडगढ मे दर्ज हुआ जिसमे धारा 366, 376/511, 342, 357 इन धाराओं मे सजा याप्ता है, इसके अलावा इसके पास अवैध हथियार भी रखे है।
सेशन न्यायाधीश रामेश्वर व्यास के आदेश अनुसार सेशन केस संख्या 49/2009 राज्य विरूद्व जावेद खान आदि निर्णय दिनांक 24-1-2015 को सुनाया गया दण्डादेश भादस की धारा 366 के तहत 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड अदम अदायगी अर्थदण्ड तीन माह के कठोर कारावास से दण्डित करने आदेश देते हैं। भादस की धारा 376/511 के तहत अभियुक्त को 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड अदम अदायगी अर्थदण्ड तीन माह के कठोर कारावास से दण्डित करते है। भादस की धरा 342 के तहत अभियुक्त को एक वर्ष के कठोर कारावास एवं एक हजार रूपयें अर्थदण्ड अदम अदायगी अर्थदण्ड 7 दिन के कठोर कारावास से दण्डित करते है। तीनो मूल सजाएं साथ चलेगी अभियुक्त के द्वारा अभिरक्षा मे बितायी गयी अवधि को मूल सजा मे मुजरा किया जावें। अभियुक्त को धारा 357 दप्रस के तहत पचास हजार रूपये प्रतिकर के रूप मे अभियोजवत्र को अदा करने का आदेश दिया जाता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना