गंगापुर में एक नहीं दो सर्राफा शॉप में हुई थी चोरी, करीब एक घंटे तक मेन मार्केट में ही थे बदमाश

 

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर कस्बे में चोरों ने एक नहीं बल्कि दो सर्राफा शॉप में वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ किया था। दोनों वारदातों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। खास बात यह है कि पहली शॉप पर 3.45 बजे और दुसरी 4.30 बजे बदमाशों ने दस्तक दी। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।  यानि की करीब एक घंटे तक बदमाश इस मेन मार्केट में वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन गंगापुर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इससे जाहिर है कि कस्बे के मुख्य बाजार की सुरक्षा वारदात की रात भगवान भरोसे थी।  
जानकारी के अनुसार, गंगापुर कस्बे में 17 दिसंबर की अल सुबह 3.45 बजे तीन बदमाश बोलेरो से मैन मार्केट स्थित शुभम ज्वैलर्स पर पहुंचे। बदमाशों ने इस शॉप के ताले तोड़कर 500 ग्राम चांदी के जेवर और 40 हजार रुपये नकद चुरा लिये। तीनों बदमाश नकाब से चेहरों को ढंके हुये थे। यह वारदात भी सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। इस वारदात को लेकर   सुरेश पुत्र खेमराज गाडरी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। शुभम ज्वैलर्स में हुई वारदात का पुलिस ने उल्लेख तक मीडिया के समक्ष नहीं किया था। बता दें कि इसी दिन चोरों ने 4.30 बजे इसी मेन मार्केट में भरका देवी ज्वैलर्स शॉप के ताले तोड़कर 70 हजार रुपये, साढ़े तीन किलो चांदी व 35 ग्राम सोने की ज्वैलरी ले गये। रघुवीर सोनी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। उधर, दूसरी और पुलिस अब तक इन वारदातों में लिप्त गिरोह का कोई सुराग तक नहीं तलाश पाई।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना