गंगापुर में एक नहीं दो सर्राफा शॉप में हुई थी चोरी, करीब एक घंटे तक मेन मार्केट में ही थे बदमाश
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर कस्बे में चोरों ने एक नहीं बल्कि दो सर्राफा शॉप में वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ किया था। दोनों वारदातों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। खास बात यह है कि पहली शॉप पर 3.45 बजे और दुसरी 4.30 बजे बदमाशों ने दस्तक दी। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। यानि की करीब एक घंटे तक बदमाश इस मेन मार्केट में वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन गंगापुर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इससे जाहिर है कि कस्बे के मुख्य बाजार की सुरक्षा वारदात की रात भगवान भरोसे थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें