बापूनगर से कोचिंग गया छात्र लापता
भीलवाड़ा (हलचल)। बापूनगर में रहने वाला एक छात्र दो दिन से लापता है। वह घर से कोचिंग के लिए निकला था। जानकारी के अनुसार बापूनगर निवासी कोमल सिंह का पुत्र युवराज सोमवार को घर से सायं 4 बजे घर से कोचिंग के लिए निकला लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। उसे अन्तिम बार हेमू कालानी पार्क बंजारा बस्ती के पास देखा गया था। परिजनों ने सभी जगह तलाश की लेकिन पता नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस को भी रिपोर्ट दी गई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें