कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करें सरकार - चंपावत

 


शाहपुरा ( केके भण्डारी ) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के तहसील स्तरीय अधिवेशन का आयोजन शाहपुरा स्थित धरती देवरा पर किया गया I 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत और अध्यक्षता महासंघ एकीकृत जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तवर ने की I कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबोधक संघ की सभा अध्यक्ष बंसीलाल रेबारी,महासंघ के प्रदेश मंत्री सीपी जोशी, शाहपुरा सीबीओ द्वारका प्रसाद जोशी थे I

 महासंघ  महामंत्री ललित तिवारी ने बताया कि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत शाहपुरा में कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो संविदा सेवा नियम जारी किया उसमें बहुत बड़ी विसंगति है । इसमें संविदा अनियमित कर्मचारियों की पूर्व में की सेवा को वर्तमान सेवा में जोड़ते हुए आयु सीमा की बाध्यता हटाए। शाहपुरा में प्रबोधक नाथू लाल रबारी के सेवानिवृत्ति पर न्यूनतम पेंशन प्राप्त हो रही है जो उनकी सेवा काल को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हैं। इसके लिए राज्य सरकार  प्रबोधक की पूर्व में की गई सेवा की गणना वर्तमान सेवा में करें जिससे उनके सेवानिवृत्ति पर सम्मानजनक पेंशन का लाभ प्राप्त हो। प्रबोधक एवं शारीरिक प्रबोधक की पदोन्नति में विसंगतियां रही है उसका निस्तारण करें एवं राज्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति के लिए गठित की गई कमेटी का निर्णय सार्वजनिक करते हुए लाभकारी सिफारिशें शीघ्र लागू करें। राज्य कर्मचारियों के सिलेक्शन ग्रेड 9 18 27 की जगह 7 14 21 28  किए जाए। राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों में सलेक्शन ग्रेड समान रूप से लागू हो ।शहीद राज्य कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण शीघ्र पूरा करें सरकार कि इस दौरान आयोजित सभा को कर्मचारियों एवं प्रबोधको से  संबंधित मांग पत्र पर प्रबोधक संघ के महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ आईटी सेल प्रभारी गजराज सिंह राठौड़ मांडलगढ़ से सुरेंद्र सिंह पूरावत पूर्व प्राचार्य कॉलेज हरमल जी रेबारी अजीत सिंह राठौड़ डाबला हरीवल्लभ शर्मा आदि ने संबोधित किया।

 कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने किया ।जिला महामंत्री ललित तिवारी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सेन, मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा लाल माली,बिजोलिया ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल धाकड़, बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष लादू लाल  सुथार, कोटडी ब्लॉक अध्यक्ष देवराज सिंह ,जहाजपुर ब्लाक अध्यक्ष हरलाल गुर्जर, जगदीश सुथार, जिला मंत्री सुभाष विजयवर्गीय राजेश राव ,राजमल बंजारा, कुसुम लता, शकीला रंगरेज, अनेक प्रबोधक साथी इस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं इस कार्यक्रम में नाथू लाल रेबारी का सेवानिवृत्ति  सम्मान समारोह रखा गया । नाथू लाल रेबारी का जिला कार्यकारिणी द्वारा सम्मान किया गया एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा भी उन का सम्मान किया गया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार