दो किशोरियों का अपहरण, एक को घर से उठाया, दूसरी को स्कूल के रास्त से, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। दो ताजा घटनायें और सामने आई है। इनमें एक किशोरी को उसके घर से, जबकि दूसरी को घर से स्कूल जाते समय रास्ते से उठा लिया गया। कारोई और गुलाबपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग लड़कियों व युवकों की तलाश शुरु कर दी। 
कारोई पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी 17 दिसंबर को शाम 5-6 बजे घर ही थी। परिवार के बाकी सदस्य भी घर पर नहीं थे।   तभी नारायण लाल कुमावत परिवादी के घर पर आया और  नाबालिग पुत्री को जबरन घर से उठा कर ले गया। इसकी जानकारी आस - पास के लोगो से मिली । नाबालिग ने जाने से पहले अपने भाई के फोन से नारायण कुमावत से बात की थी। वह, सोने-चांदी के जेवरात पहने हुये थी। वहीं दूसरी और एक अन्य घटना गुलाबपुरा थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बहन 19 दिसंबर को 12 बजे एग्जाम देने सरकारी स्कूल गई थी। दोपहर साढ़े बारह बजे स्कूल से फोन आया कि उसकी बहन स्कूल नहीं पहुंची। इस पर तलाश की तो पता चला कि विक्रमसिंह दरोगा उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। विक्रम के मोबाइल पर कॉल करने पर नंबर स्वीच ऑफ आया। परिवादी ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बहिन को विक्रम सिंह जबरन बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया है, जो  नाबालिग बहिन के साथ कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकता है।पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत