दो किशोरियों का अपहरण, एक को घर से उठाया, दूसरी को स्कूल के रास्त से, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। दो ताजा घटनायें और सामने आई है। इनमें एक किशोरी को उसके घर से, जबकि दूसरी को घर से स्कूल जाते समय रास्ते से उठा लिया गया। कारोई और गुलाबपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग लड़कियों व युवकों की तलाश शुरु कर दी। 
कारोई पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी 17 दिसंबर को शाम 5-6 बजे घर ही थी। परिवार के बाकी सदस्य भी घर पर नहीं थे।   तभी नारायण लाल कुमावत परिवादी के घर पर आया और  नाबालिग पुत्री को जबरन घर से उठा कर ले गया। इसकी जानकारी आस - पास के लोगो से मिली । नाबालिग ने जाने से पहले अपने भाई के फोन से नारायण कुमावत से बात की थी। वह, सोने-चांदी के जेवरात पहने हुये थी। वहीं दूसरी और एक अन्य घटना गुलाबपुरा थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बहन 19 दिसंबर को 12 बजे एग्जाम देने सरकारी स्कूल गई थी। दोपहर साढ़े बारह बजे स्कूल से फोन आया कि उसकी बहन स्कूल नहीं पहुंची। इस पर तलाश की तो पता चला कि विक्रमसिंह दरोगा उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। विक्रम के मोबाइल पर कॉल करने पर नंबर स्वीच ऑफ आया। परिवादी ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बहिन को विक्रम सिंह जबरन बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया है, जो  नाबालिग बहिन के साथ कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकता है।पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी