बंजारा जाति के दो पक्ष भिड़े, कई लोग चोटिल, क्रॉस केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडियारडी गांव में बंजारा जाति के दो पक्षों के बीच झगड़े में कई लोग चोटिल हो गये। मांडलगढ़ पुलिस ने दोनों ही पक्षो की ओर से परस्पर केस दर्ज किये हैं। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मांडियारडी निवासी गोपाल पुत्र हेमा  बंजारा ने रिपोर्ट दी जिसमें  शंभू पुत्र चंदा बंजारा, चन्दा पुत्र खेता बंजारा सहित दस लोगों को आरोपित बनाया है। गोपाल ने रिपोर्ट में बताया कि शाम सात बजे उसका भतीजा चिन्टू मकान के बाहर बैठा था । तभी आरोपित  पत्थर, कुल्हाड़ी व लकडिय़ां लेकर आये और भतीजे के साथ गाली गलोचकर हमला कर दिया । े भतीजे को कहाकि भावसिंह कहां है । उसने हमारी थाने में रिपोर्ट क्यों दी है । हम तुम सभी को जान से खत्म करेगें। इन सभी ने  चिन्टू पर जानलेना हमला कर दिया। चिन्टू के चीखने चिल्लाने पर  परिवार्दी व परिवारजन  बीच बचाव करने आये तो सभी आरोपितों ने हमला कर दिया। इससे चिंटू, परिवादी गोपाल,  लक्ष्मण पुत्र बालु बंजारा, मथुरीदेवी पत्नी हेमा को गम्भीर चोटे आई । गोपाल का आरोप है कि वह शम्भु पुत्र चन्दा बंजारा में 50 हजार रूपये मांगता है।  शंभु से रुपये मांगे तो वे, जान से खत्म करने की धमकियां दे रहे हैं।  
उधर, दूसरे पक्ष की ओर से गोपाल गोपाल पुत्र  चन्दा बंजारा ने लक्ष्मण पुत्र बालु  बंजारा ,  गौरू पुत्र बालु  बंजारा सहित 18 लोगों के खिलाफ  थाने में रिपोर्ट दी। परिवादी का कहना है कि वह अपने रहवासी मकान से   करीब 7-8 बजे खेत पर कार्य के लिए जा रहा था । रास्ते में रामदेव जी मन्दिर के पास ये आरोपित हाथो में लकडिय़ा पत्थर व धारदार हथियार लेकर आये और उसे घेर लिया। बिना कारण ही गम्भीर रूप से मारपीट की । नीचे गिरा दिया । हल्ला सुनकर भुपेन्द्र, बंटी, मनोज, देवी लाल, विलासी व जल्ली देवी भागकर आये और  बीच बचाव करने लगे तो इन सभी के साथ भी आरोपितों ने गंभीर मारपीट की।  जिससे भुपेन्द्र व विलासी, मनोज व अन्य के भी गम्भीर चोटे आई। परिवादी का कहना है कि घटना के समय आरोपितों से छुडाने के लिये श्यामपुरा चौकी से पुलिस कर्मी आये तो आरोपित मौके से फरार हो गये और जाते जाते धमकी दी कि आज तो तुम सब बच गये हो जब भी मौका मिलेगा  हाथ पैर तोड़ देंगे और जान से खत्म कर देंगे । पुलिस ने दोनों पक्षों के परस्पर केस दर्ज कर लिये। एएसआई रामलाल जांच कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत