रामधाम में गीता जयंती पर हुई भव्य अन्तराक्षरी प्रतियोगिता, कोटडी के अक्षय धाकड़ ने जीता सब का दिल

 


भीलवाड़ा । महामंडलेश्वर स्वामी 1008 श्री अनंतदेव जी महाराज (वृंदावन) ने कहा कि सत्य की सदा विजय होती है। हमें परमात्मा को नजदीक से पाना होगा। इस बात का ध्यान रखना होगा कि कपट धर्म हम पर हावी नहीं हो। हमें सदैव सत्य की राह पर चलना चाहिए। इसमें मुश्किलें जरूर है लेकिन जीत हमारी होगी। हमारी आस्था व धर्म की धुरी रामायण जी एवं गीता ही है। किसी भी धर्म ग्रंथ की जयंती नहीं मनायी जाती है , पर गीता जी को इतना शीर्षस्थ स्थान प्राप्त है कि मार्गशीर्ष एकादशी शुक्ल पक्ष को गीता जी की जयंती मनायी जाती है क्योंकि पद्मनाभ श्री कृष्ण के मुखकमल से इनका प्राकट्य एकादशी को हुआ था। रामधाम सरकार की करुणा कृपा से गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। महामंडलेश्वर श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से  हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में 3 दिसंबर को मनाई जाने वाली गीता जयंती के उपलक्ष में 1 दिन पहले शुक्रवार को आयोजित हुई भव्य अंतराक्षरी का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे।  ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल एवं प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पहली बार गीता के श्लोकों पर आधारित इस अन्तराक्षरी प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं सहित हर उम्र के व्यक्तियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।  सभी ने सस्वर इस प्रतियोगिता में श्लोक बोले। ट्रस्ट के कन्हैयालाल मुंदड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के कोटड़ी कस्बे के एक विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र अक्षय धाकड़ अधिकांश श्लोक गति से बोलकर सभी को अचंभित कर दिया। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले सहित जयपुर के भी भक्तों ने भाग लिया। अन्तराक्षरी का संचालन रामजस बहेड़िया, महावीर भट्ट, जगदीश भदादा आदि ने किया। ट्रस्ट के हेमंत मानसिंहका ने बताया कि गीता जयंती पर 3 दिसंबर शनिवार को रामधाम में सुबह 7:45 बजे अखंड रामायण पाठ प्रोफेसर महावीर भट्ट, श्रुति आचार्य एवं स्मृति आचार्य द्वारा कराया जाएगा। इसके बाद महामंडलेश्वर के आशीर्वचन के रूप में प्रवचन 10:15 बजे से होंगे। अन्तराक्षरी प्रतियोगिता में कन्हैयालाल मूंदड़ा, गौरीशंकर गोपालन, राकेश सिंघल, रामनिवास पाल, नारायण छिपा, शिवप्रसाद जोशी, नवरत्न पारीक, कन्हैया लाल शर्मा, रामपाल शर्मा, राजीव भाई, अभिषेक अग्रवाल, यशवंत शर्मा जयपुर, शांतिलाल पोरवाल, नंदकिशोर शर्मा, कोटड़ी स्कूल से निकिता दाधीच, जिया योगी, उर्मिला शर्मा, अक्षय धाकड़, संगम स्कूल से अभिलाषा बहन, सपना सेन, नेहा सेन, श्यामा बहन, शाहपुरा स्कूल से जय शंकर पाराशर, पूजा कुमावत, दीपू कुमावत, मीनाक्षी आसवानी, सुमन खटीक, गुनगुन शर्मा आदि ने भाग लिया।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा