पिस्टल बैचने निकला एक और युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल पहले चालिस हजार में खरीदी थी

 

 

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में अवैध हथियारों की भरमार है। यह साबित हो रहा है आये दिन हो रही हथियारों की धरपकड़ से । ऐसी ही एक और कार्रवाई को कोतवाली पुलिस ने अंजाम देते हुये देसी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर हथियार सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 
सहायक उप निरीक्षक रसीद खां ने बीएचएन को बताया कि थाने से सब इंस्पेक्टर अयूब खां प्राईवेट वाहन से पुलिस जाब्ते के साथ इलाके में गश्त पर निकले। जमना विहार चौराहा पहुंचने पर मुखबिर से सब इंस्पेक्टर अयूब खां को सूचना मिली कि  एक व्यक्ति समेलिया फाटक के पास खड़ा है । जो एक देशी पिस्टल बेचने की फिराक में है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम समेलिया फाटक के पास पहुंची। जहां मुखबिर के बताये हुलिये का  एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर पटरी की ओर जाने लगा। सब इंस्पेक्टर खां ने पुलिस जाप्ते की सहायता से घेरा डालकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा । पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने खुद को मूलतया बिहाड़ा, थाना पंडेर हाल बाबाधाम रोड़ चपरासी कॉलोनी निवासी बुद्विप्रकाश 27 पुत्र कैलाशचन्द्र शर्मा  बताया।  शंका होने पर पुलिस ने बुद्धि प्रकाश की  तलाशी ली । उसके पास पहने हुये लोअर में  टीशर्ट के नीचे एक देशी पिस्टलनुमा हथियार छुपा  कर रखा मिला।  हथियार की मैगजीन खाली थी।  आरोपित शर्मा  के कब्जे में पिस्टलनुमा हथियार मय मैग्जीन  रखने से संबंधित कोई वैध लाइसेंस अथवा अनुज्ञा पत्र  नहीं था। पुलिस ने  अपराध धारा 3/25 आम्र्स एक्ट 1959 संशोधन अधिनयम 2019 के तहत केस दर्ज कर आरोपित बुद्धि प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह पिस्टल हर्षवर्धन सिंह उर्फ  हन्नी राठौड व कृष्णगोपाल उर्फ   किशन टेलर निवासी आरके कौलोनी से 40 हजार रुपये में 2 साल पहले खरीदना बताया। पुलिस ने इन दोनों को नामजद कर लिया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा