अरिहंत मल्टीसेंटर में भीषण आग, तीन दमकलों ने तीन घंटे बाद पाया काबू, मची अफरा-तफरी

 

  भीलवाड़ा मंथन गढ़वाल। उदयपुर रोड़ पर गुरुजी की होटल के सामने स्थित अरिहंत मल्टीसेंटर में रविवार को भीषण आग लग गई। आग से आस-पास के दुकानदारों के साथ ही टावर में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर बाहर निकल आये। करीब तीन घंटे तक आग की लपटें रह-रहकर उठती रही। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग , शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक आग में हुये नुकसान का खुलासा नहीं हो सका।  
प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बनवीर खां ने बीएचएन को बताया कि  गुरुजी की होटल के सामने अरिहंत मल्टीसेंटर के नाम से व्यवसायिक बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में थर्ड फ्लोर पर स्थित एआईओ नामक लोअर-टीशर्ट की शॉप में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। आग, शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इसके चलते अरिहंत टावर के थर्ड व फोर्थ फ्लोर भी चपेट में आ गये।  पकड़ों की गांठों में लगी आग से वहां अफरा-तफरी मच गई।  उधर, आग की सूचना पर तीन दमकल वाहनों के सायरन बजने लगे। एक-एक कर तीन दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।  इस मल्टी सेंटर में बाइक शोरूम व कोचिंग सेंटर आदि भी हैं, जिन्हें आग से बचाने के लिए खाली कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों में भी धुआं घुसने से नुकसान की बात कही जा रही है।  आग के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण और नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना