अरिहंत मल्टीसेंटर में भीषण आग, तीन दमकलों ने तीन घंटे बाद पाया काबू, मची अफरा-तफरी

 

  भीलवाड़ा मंथन गढ़वाल। उदयपुर रोड़ पर गुरुजी की होटल के सामने स्थित अरिहंत मल्टीसेंटर में रविवार को भीषण आग लग गई। आग से आस-पास के दुकानदारों के साथ ही टावर में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर बाहर निकल आये। करीब तीन घंटे तक आग की लपटें रह-रहकर उठती रही। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग , शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक आग में हुये नुकसान का खुलासा नहीं हो सका।  
प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बनवीर खां ने बीएचएन को बताया कि  गुरुजी की होटल के सामने अरिहंत मल्टीसेंटर के नाम से व्यवसायिक बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में थर्ड फ्लोर पर स्थित एआईओ नामक लोअर-टीशर्ट की शॉप में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। आग, शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इसके चलते अरिहंत टावर के थर्ड व फोर्थ फ्लोर भी चपेट में आ गये।  पकड़ों की गांठों में लगी आग से वहां अफरा-तफरी मच गई।  उधर, आग की सूचना पर तीन दमकल वाहनों के सायरन बजने लगे। एक-एक कर तीन दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।  इस मल्टी सेंटर में बाइक शोरूम व कोचिंग सेंटर आदि भी हैं, जिन्हें आग से बचाने के लिए खाली कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों में भी धुआं घुसने से नुकसान की बात कही जा रही है।  आग के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण और नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत