मुंबई के लोअर परेल इलाके में इमारत में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
दक्षिण मुंबई के परेल इलाके में मौजूद वन अविघ्न पार्क इमारत में आज सुबह 10:45 बजे अचानक पैंतीसवें फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों की टीम फिलहाल इसे बुझाने में जुटी हुई है। बता दें कि पिछले साल भी इसी इमारत में भयंकर आग लगी थी। मुंबई के परेल इलाके में मौजूद वन अविघ्न इमारत के पैंतीसवें फ्लोर पर आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। दमकल विभाग ने इसे लेवल वन की फायर कॉल बताया है। फिलहाल दुर्घटना में किसी के भी घायल यह हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी इसी इमारत में आग लगी थी। एक साल के भीतर इस इमारत में दोबारा आग लगने से यहां रहने वाले लोगों के बीच में खौफ का माहौल है। मुंबई दमकल विभाग को इस आग लगने की घटना है की जानकारी सुबह 10:45 पर हुई। यह इमारत मुंबई के भारत माता सिनेमा के पास महादेव पलाव मार्ग पर मौजूद है। आपको बता दें कि यह वही अविघ्न पार्क इमारत है जिसमें पिछली बार जब आग लगी थी तब एक सिक्योरिटी गार्ड को अपनी जान बचाने के लिए 19वीं मंजिल से कूदना पड़ा था। हालांकि, इस हादसे में उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी तत्कालीन मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने जांच के आदेश दिए थे। फिलहाल यह कहा जा रहा है कि इस इमारत की तीसरी मंजिल पर कभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं जिनको दमकल विभाग की तरफ से निकालने की कोशिशें जारी हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें