प्रसव के लिए पत्नी को अस्पताल ले गया पति, पीछे सूने घर को चोर कर गये साफ, दुकान से गल्ला व परचूनी सामान भी ले गये
भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने एक और सूने मकान व दुकान को निशाना बनाकर नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर गल्ला व परचूनी सामान भी चुरा लिया। बता दें कि वारदात बड़लियास में हुई। इस दौरान गृहस्वामी, पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल ले गया था, जिससे घर सूना ही था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़त गृहस्वामी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें