नेहरू विहार की मुलभूत सुविधाओं के लिए न्यायालय देखेगा मौका

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।नेहरू विहार मूलभूत सुविधाओं में महरूम है  पिछले काफी वर्षों से आम जनता का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। नगर विकास न्यास की योजना है जहां पिछले 4 सालों से पीने का पानी नहीं मिलने व अन्य असुविधाएं होने के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी। एडवोकेट आजाद शर्मा ने एक जनहित वाद दायर किया जिस पर न्यायालय  के समक्ष नेहरू विहार की मूलभूत सुविधाओं का मौका देखने के लिए एक प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन किया .

तिलक नगर योजना के अन्तर्गत नेहरू विहार योजना में स्थित कॉलोनियों में पर्याप्त मीठे पानी हेतु पेयजल की व्यवस्था की जावे एवं विकल्प में चम्बल योजना के तहत नेहरू विहार योजना को लाभ दिलाया जावे एवं चम्बल की लाईन डालकर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने का का आदेश प्रदान करावें। यह भी निवेदन है कि उक्त नेहरू विहार आवासीय योजना भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा अपनी पंजीकरण पुस्तिका में परियोजना के चारों तरफ सुरक्षा दीवार, सड़के, विद्युत एवं रोशनी की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग एवं वाटर रिसर्कुलेशन व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था एवं एसटीपी, प्रशासनिक एवं सामुदायिक भवन का निर्माण, पुलिस थाना, खेल मैदान, बस स्टॉप, बैंक पोस्ट आॅफिस, व्यवसायिक केन्द्र, अस्पताल व अग्निशमन केन्द्र, पार्क व्यवस्था इत्यादि सुविधाओं का वर्णन किया है, उन्हे अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आदेशित कराया जावे। साथ ही अब तक उक्त सुविधाओं की पूर्ति नहीं कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया जाये। एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश प्रदान करे जो कि न्यायहीत में आवश्यक हो न्यायसंगत है। कि नेहरू विहार में स्थित पार्कों की स्थिति सुधारे क्योंकि वहां पर आये दिन जीव व जंगली जीवो का और टूटे झूले व खिलौने से बच्चों को नुकसान हो रहा है ओर जानमाल का खतरा बना हुआ है। साथ ही सड़कों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था को सुधारवाने का आदेश पारित करावें साथ ही विपक्षीगण व जिम्मेदार अधिकारियों पर आर्थिक दण्ड अधिरोपित करवाने का आदेश प्रदान करावें की इतने वर्षों तक विपक्षीगणों द्वारा घोर लापरवाही कर अपने व्यवहार व अनैतिक व्यापार कर आम नागरिकों का मानव जीवन को संकट में डालने का काम किया है। साथ ही मिथ्या प्रचार द्वारा यह आवास प्रार्थीगणों व अन्य वासियों को दीये गये। कि विपक्षीगण द्वारा शीघ्र ही नेहरू विहार योजना में स्थित कॉलोनियों में पानी की समुचित व्यवस्था करायी जावे तथा मीठे पानी की चंबल की पाईन लाईन जोड़ा जावे ताकि मीठा पानी उक्त कॉलोनी में निवासरत प्रार्थीगण को प्राप्त हो सके और उन्हें राहत मिल सके लेकिन विपक्षीगण को बार बार शिकायत प्रस्तुत करने के बावजूद भी आज दिन तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। विपक्षीगण के उक्त कृत्य से प्रार्थीगण को काफी मानसिक एवं आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है तथा खारे पानी भी कुछ ही जगह आ रहा है जब कि पानी की टंकी बनी हुई व पाइप लाईन भी डली हुई है फिर भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है साथ ही मीठे पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी क्षतिपूर्ति आवश्यक एवं न्यायोचित है। आवास गृह की बतायी गई राशि जमा कराने के पश्चात् भी नगर विकास न्यास द्वारा आंवटन होने के बाद भी करीब डेढ़-दो लाख रूपये अधिक की वसूल की गई प्रत्येक परिवादी को उक्त विपक्षीगणों की लापरवाही के कारण प्रार्थीगणों को हो रही शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक एवं क्षति के लिए विपक्षीगणो से आर्थिक दण्ड के रूप में 5-5 लाख रूपये अधिरोपित करके प्रार्थीगण को दिलया जाना न्यायहीत में आवश्यक है  ।  विपक्षीगण  को आपस में समन्वय बना कर नेहरू विहार वासियों को तुरन्त प्रभाव से अन्तरिम राहत के तौर पर पानी के व्यवस्था कराने का आदेश प्रदान करावें।
  शर्मा ने निःशुल्क पैरवी करते हुए  न्यायालय स्थाई लोक अदालत में नेहरू विहार की मूलभूत सुविधाओं के  अभाव का मौका निरीक्षण करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया जिस पर   न्यायालय स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष शाहबुद्दीन एवं सदस्यगण गोवर्धन सिंह कावड़िया व डाॅ. सुमन त्रिवेदी ने उक्त प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर न्यायालय स्वयं जल्द ही नेहरू विहार की मूलभूत सुविधाओं का मौका देखने का आदेश प्रदान किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज