एकतरफा प्यार में जंग हार गया यश, प्रेमिका की शादी से आहत होकर मार ली कनपटी पर गोली

 

भीलवाड़ा (हलचल)। एक तरफा प्यार के शिकार हुए यश व्यास ने कल रात महात्मा गांधी अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार मार्ग पर अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। अपने साथ पढऩे वाली छात्रा का कुछ दिनों पहले ही विवाह हुआ था। इससे वह आहत था।
उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने यह जानकारी देते हुए हलचल को बताया कि कारोई के निकट छोटे से गांव मेघरास में खेती करने वाले व्यक्ति का छोटा बेटा यश गांव के संस्कृत विद्यालय के 11वीं क्लास का छात्र था जिसने कुछ समय पहले पढ़ाई छोड़ दी और कोटड़ी चारभुजा में किसी दुकान पर सेल्समेन काम करने लगा। चार-पांच दिन पहले वह रिको फोर्थ फेज में रहने वाले अपने बड़े भाई और छोटी बहन के पास आकर रहने लगा। कल रात नौ बजे वह घर से निकला था। जब घर वालों को यह पता नहीं था कि वह फिर घर नहीं लौटेगा।
दायमा ने बताया कि अस्पताल मार्ग पर 11 बजे के लगभग फायर की आवाज से आस पास का क्षेत्र गूंज उठा और वहां लोग जमा हो गये। इस बात की जानकारी मिलने पर वह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पड़ताल करने पर पता लगा कि युवक मेघरास का रहने वाला 17-18 वर्षीय यश व्यास है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में चिकित्सकों ने भी उसके सुसाइड के प्रयास की बात कही। इस पर पुलिस ने अभय कमाण्ड के कैमरे खंगाले तो उसमें यश स्कूटर से अस्पताल की ओर जाता नजर आया। उसने बीच में स्कूटर रोका और कुछ कदम चलने के बाद अपनी कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर फायर कर दिया जिससे वह नीचे गिर पड़ा। यहां खून का रैला सड़क पर फैल गया। पास ही रिवाल्वर व मोबाइल भी पड़ा था । पुलिस ने मोबाईल खंगाला तो उसकी प्रेम कहानी की झलक मिली। मोबाइल और पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह किसी सहपाठी से एक तरफा प्यार करता था और उसकी पिछले सप्ताह ही शादी हो गई थी। उसने मोबाइल में भी लिखा कि वह उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता। आत्महत्या के पीछे प्रारंभिक कारण तो यही सामने आये है कि वह एकतरफा प्यार करता था और उसमें विफल रहा। उसने अपने दोस्तों और बहन को भी इस तरह की जानकारी दी बताते है। मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर उसने दोस्तों और अपनी मां को भी याद किया था और मां के लिए तो लिखा कि अगले जन्म में भी उसे यही मां मिले और किसी से प्यार नहीं करने की बात भी लिखी है। 
रात 11 बजे फायर की आवाज के बाद सिर में छेद होने से यश व्यास गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अति गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया। आज सुबह 8.30 बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों के साथ ही रिवाल्वर के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर यह आई कहां से। इसके लिए उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज