परिवार गया विवाह समारोह में पीछे चोरों ने मकान पर किया हाथ साफ, आभूषण व नकदी चोरी

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा पुलिस थाना पुलिस को धत्ता बताते हुए अज्ञात चोर एक परिवार के विवाह समारोह में जाने का फायदा उठाकर मुखर्जी कॉलोनी के एक सूने मकान में धावा बोलकर सभी कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के आभूषण मय नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गये है। वारदात पुलिस थाने के ठीक सामने काॅलोनी में होने के कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है। चोरी की सूचना पर थानाधिकारी राजकुमार नायक मय दलबल के मौके पर पहुंचे। घटना का बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। बताया गया कि गृह स्वामी शादी समारोह में परिवार सहित बाहर गए हुए थे। भीलवाड़ा से एफएसएल व फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया है।
मुखर्जी काॅलोनी निवासी दयानंद कांटिया के निवास पर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कांटिया अपने प्रोफेसर बेटे के इन्दौर में नविर्मित मकान के गृहप्रवेश के मौके पर गये हुए थे। उनकी पत्नी उषा कांटिया हुरड़ा जिक काॅलोनी में विवाह समारोह में गयी थी। उनका मकान तीन दिन से सूना ही था। मकान में उपर की तरफ एक किरायेदार रहता था। अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि में मेन गेट के इंटर लाॅक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा तीनों कमरों के तालों को तोड़ा। कमरों में रखे आलमारी व संदूक को तोड़कर करीब 10 तोला सोने के आभूषण व लगभग 50 हजार रू की नकदी को चोर चुरा ले गये है। चोरी की वारदात का पता आज सुबह पड़ौसी द्वारा नल आने पर किरायेदार को आवाज लगाने पर लगा। किरायेदार नीचे उतरा तो ताले टूटे होने की सूचना मकान मालिक को दी। दयानंद कांटिया ने अपने भतीजे पत्रकार अनुज कांटिया को मौके पर भेजा। इस पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय जाब्ते  के मौके पर पहुंचे। सीआई नायक ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलवा लिया तथा वहां से तथ्यों को एकत्र किया है। आस पास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। सीआई के अनुसार प्रांरभिक आधार पर चोरों की संख्या कम से कम तीन रही होगी।
अज्ञात चोरों ने कमरों में लगे पर्दो को लगाकर चारदात को अंजाम दिया है। मकान मालिक जाते समय लाइट चालू ही रख गये थे। चोरों ने एक आालमारी में रखे चान्दी के भगवान गणेश व उनके पास रखी नकदी को नहीं छुआ। अलबत्ता रसोई में रखी दो चांदी की गिलासों को ले गये है। चोरों ने गुटखों की पीक धूक कर वहां गंदगी भी की है। 
अनुज कांटिया के अनुसार चोरों ने बड़े ही इत्मिमान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरे घर को खंगालने के दौरान सारा सामान अस्तव्यस्त कर दिया है। मकान उषा कांटिया की ओर से चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई है। थाना प्रभारी नायक ने चोरों का पता लगाने के लिए टीम का गठन कर दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत