परिवार गया विवाह समारोह में पीछे चोरों ने मकान पर किया हाथ साफ, आभूषण व नकदी चोरी

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा पुलिस थाना पुलिस को धत्ता बताते हुए अज्ञात चोर एक परिवार के विवाह समारोह में जाने का फायदा उठाकर मुखर्जी कॉलोनी के एक सूने मकान में धावा बोलकर सभी कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के आभूषण मय नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गये है। वारदात पुलिस थाने के ठीक सामने काॅलोनी में होने के कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है। चोरी की सूचना पर थानाधिकारी राजकुमार नायक मय दलबल के मौके पर पहुंचे। घटना का बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। बताया गया कि गृह स्वामी शादी समारोह में परिवार सहित बाहर गए हुए थे। भीलवाड़ा से एफएसएल व फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया है।
मुखर्जी काॅलोनी निवासी दयानंद कांटिया के निवास पर अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कांटिया अपने प्रोफेसर बेटे के इन्दौर में नविर्मित मकान के गृहप्रवेश के मौके पर गये हुए थे। उनकी पत्नी उषा कांटिया हुरड़ा जिक काॅलोनी में विवाह समारोह में गयी थी। उनका मकान तीन दिन से सूना ही था। मकान में उपर की तरफ एक किरायेदार रहता था। अज्ञात चोरों ने विगत रात्रि में मेन गेट के इंटर लाॅक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा तीनों कमरों के तालों को तोड़ा। कमरों में रखे आलमारी व संदूक को तोड़कर करीब 10 तोला सोने के आभूषण व लगभग 50 हजार रू की नकदी को चोर चुरा ले गये है। चोरी की वारदात का पता आज सुबह पड़ौसी द्वारा नल आने पर किरायेदार को आवाज लगाने पर लगा। किरायेदार नीचे उतरा तो ताले टूटे होने की सूचना मकान मालिक को दी। दयानंद कांटिया ने अपने भतीजे पत्रकार अनुज कांटिया को मौके पर भेजा। इस पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय जाब्ते  के मौके पर पहुंचे। सीआई नायक ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलवा लिया तथा वहां से तथ्यों को एकत्र किया है। आस पास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। सीआई के अनुसार प्रांरभिक आधार पर चोरों की संख्या कम से कम तीन रही होगी।
अज्ञात चोरों ने कमरों में लगे पर्दो को लगाकर चारदात को अंजाम दिया है। मकान मालिक जाते समय लाइट चालू ही रख गये थे। चोरों ने एक आालमारी में रखे चान्दी के भगवान गणेश व उनके पास रखी नकदी को नहीं छुआ। अलबत्ता रसोई में रखी दो चांदी की गिलासों को ले गये है। चोरों ने गुटखों की पीक धूक कर वहां गंदगी भी की है। 
अनुज कांटिया के अनुसार चोरों ने बड़े ही इत्मिमान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरे घर को खंगालने के दौरान सारा सामान अस्तव्यस्त कर दिया है। मकान उषा कांटिया की ओर से चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई है। थाना प्रभारी नायक ने चोरों का पता लगाने के लिए टीम का गठन कर दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना