चोरों ने माता के इस प्रसिद्ध मंदिर को भी नहीं छोड़ा, की लूटपाट, पुजारी को भी पीटा
उदयपुर सवेरे से ही पूरे जिले की पुलिस माता के प्रसिद्ध मंदिर में लूटपाट करने वालों की तलाश कर रही है। इस वारदात में पुजारी पर भी हमला किया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच अंबा माता थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित नीमच माता का मंदिर है जो पूरे क्षेत्र में बेहद प्रसिद्ध है। माता के इस मंदिर में शेरों वाली माता की प्रतिमा है। हथियार लेकर लूट करने पहुंचे बदमाश, पुजारी को भी पीटा सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए बदमाश, पूरे जिले की पुलिस कर रही जांच |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें