चोरों ने माता के इस प्रसिद्ध मंदिर को भी नहीं छोड़ा, की लूटपाट, पुजारी को भी पीटा

 

उदयपुर   सवेरे से ही पूरे जिले की पुलिस माता के प्रसिद्ध मंदिर में लूटपाट करने वालों की तलाश कर रही है। इस वारदात में पुजारी पर भी हमला किया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच अंबा माता थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित नीमच माता का मंदिर है जो पूरे क्षेत्र में बेहद प्रसिद्ध है। माता के इस मंदिर में शेरों वाली माता की प्रतिमा है।


हथियार लेकर लूट करने पहुंचे बदमाश, पुजारी को भी पीटा
देर रात मंदिर का दरवाजा तोड़कर छह लुटेरे अंदर घुसे। उनके पास तलवारें और बंदूकें थीं। उन लोगों ने मंदिर में सो रहे पुजारी को टारगेट किया। उसका सिर फोड़ दिया और  उसे बांध दिया। उसके गले पर तलवार लगा दी। उसके बाद मंदिर में चांदी के कई किलो वजनी छत्र तोड़ लिए। माता के उपर सजे गहने भी खींच लिए।  साथ ही माता के कीमती पोशाक भी चोरी कर ले गए। उसके बाद पुजारी को वहीं बांधकर लुटेरे फरार हो गए। जाने से पहले दानपेटी भी तोड़ दी और उसमें रखें रुपयों से एक बड़ा थैला भर लिया।


सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए बदमाश, पूरे जिले की पुलिस कर रही जांच
लूट की इस वारदात की जानकारी आज सवेरे  पुलिस को मिली। उदयपुर एसपी ने पूरे जिले की पुलिस को इस मामले में जांच पड़ताल के लिए लगा दिया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। मंदिर के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में लगे सीसी कैमरे भी तोड़ दिए गए। साथ ही मंदिर में लगी सीडीआर को भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया। चोर आगे के दरवाजे से घुसे थे और लूटपाट करने के बाद पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। माता के मंदिर में रखी दानपेटी को कई महीनों के बाद जल्द ही खोला जााना था, लेकिन उससे पहले ही वह लूट ली गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा