अश्लील वीडियो के जरिए भीलवाड़ा में दो युवकों से ब्लैकमेलिंग की कोशिश

 


भीलवाड़ा (हलचल)। वीडियो कॉल कर अश्लील वार्तालाप और नग्न होकर फर्जी वीडियो बना लोगों को ठगने के मामले बढ़ते ही जा रहे है। भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों में दो ऐसे मामले सामने आये है। कई लोग तो पुलिस तक पहुंचते ही नहीं है और डर कर ऐसे गिरोह के हाथों ब्लेकमेल हो जाते है। 
जानकारी के अनुसार सुभाषनगर थानान्तर्गत आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक कारोबारी युवक के पास दो दिन पहले वाट्सअप मैसेज आया जिस पर हलो हाय किया गया। कल रात फिर मैसेज आया तो कारोबारी ने समझा कोई ग्राहक होगा तो उसने कॉल करने को कहा। दूसरी ओर से वीडियो कॉल आया जो किसी युवती का था। कॉल कुछ सैकिण्ड तक चला। इस दौरान कारोबारी संभलता इससे पहले वह नग्न होकर अश्लील हरकतें करने लगी। इसके बाद कारोबारी ने एक रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में अज्ञात युवती के खिलाफ दी है।
कारोबारी ने बताया कि वीडियो कॉलिंग के कुछ समय बाद वीडियो मैसेज आया जिसे देखकर वह चौक गया। दूसरी ओर महिला का नग्न अश्लील वीडियो और कुछ सैकण्ड का उसका वीडियो जो नॉर्मल था इसके बाद एक वीडियो जोड़कर बिना चेहरे का एक नग्न युवक का वीडियो भी भेजा गया और लिखा कि इसे वायरल कर दें क्या। कारोबारी के रिपोर्ट देने के बाद भी आज एक नम्बर से कॉल आया कि वह क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहा हूं। आपनी वीडियो चैटिंग की है जो अश्लील है आपके पास आधे घंटे में निकट के थाने से पुलिस पहुंच रही है आप गिरफ्तार हो जायेंगे। यह बात कहकर उसे डराने का प्रयास कर ठगी की कोशिश की। जब कारोबारी ने कहा कि उसने भी इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है। इसके बाद दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिला और फोन काट दिया। जिस नम्बर से कॉल आई उस पर पुलिस वर्दी वाले युवक का फोटो लगा हुआ था। इसी तरह एक अन्य युवक के साथ भी इसी तरह की घटना हुई। इसी तरह आरसी व्यास कॉलोनी के महाजन परिवार के युवक के साथ हुई है जिसने भी सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा