गोल प्याऊ चौराहे पर हादसे के विरोध में बाजार बन्द, लोगों में यह है चर्चा ...


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) ।  गोल प्याऊ चौराहे पर ट्रोले से कुचलकर प्रोपर्टी डीलर की हुई मौत के विरोध में कुछ बाजार बन्द करा दिये वहीं मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखा गया। 
बताया गया है कि भदादा बाग निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी सुशील गगरानी मॉर्निंग वाक  पर निकले थे और गोल प्याऊ चोराहे पर  एक ट्रोले  ने उन्हें कुचल डाला जिससे उनकी मौत हो गई। शहर के हृदय स्थल गोल प्याऊ चौराहे पर हुए इस हादसे से लोगों में जबरदस्त आक्रोश नजर आया। इसी के चलते आज महाराणा टॉकीज से लेकर गोल प्याऊ चौराहे तक बाजार बन्द हो गये। वहीं स्टेशन चौराहा क्षेत्र की कई दुकानें भी बन्द करा दी गई। दूसरी ओर परिजन मुआवजे की मांग को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे है। बाजार में आज इस दुर्घटना को लेकर लोगों का कहना है कि शहर में अतिक्रमण काफी बढ़ गया है। लेकिन प्रशासन और नगरपरिषद मूकदर्शद बना हुआ है जिससे हादसे भी बढ़ रहे है। दुकानों के बाहर दस से पन्द्रह फीट तक कब्जे किये जाते है जिससे सड़कें संकीर्ण हो गई है, नो पार्किंग की जगह वाहन खड़े हो रहे है और नो वेडिंग जोन वेंडिग जोन बने हुए है। 
यातायात पुलिसकर्मी भी औपचारिकता निभा रहे है। कुछ समय पहले तक वाहन उठाने की परम्पर चली थी लेकिन वह भी अब नजर नहीं आती। जिसके चलते चौपहिया वाहन सड़कों के बीच खड़े कर दिये जाते है। चौराहे तिराहों की संकेत लाइटें भी वर्षों से बन्द पड़ी हुई है। जिला कलक्टर के प्रयास से कुछ दिनों पहले यातायात लाईटें कुछ दिनों के लिए चौराहों पर चमकी थी लेकिन अब तो सिर्फ यातायात पुलिसकर्मी बाहरी वाहनों पर नजर गढ़ाये रहते है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी