मॉडल स्कूल बनेड़ा ने विभिन्न खेलो में जिले में फहराया परचम

 


बनेड़ा ( केके भण्डारी ) उपखंड क्षेत्र बनेड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। संस्था प्रधान डॉ कल्पना शर्मा एवं विद्यालय के व्याख्याता शारीरिक शिक्षक निशान्त चौहान ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 150 विद्यार्थियों ने हॉकी, वॉलीबाल,क्रिकेट,टेनिस बॉल क्रिकेट,सेपक टकरा,थ्रो बॉल, बॉक्सिंग, स्कॉय द मार्शल आर्ट आदि खेलो में भाग लिया जिनमे से बॉक्सिंग के 4 खिलाड़ी उपविजेता, स्कॉय मार्शल आर्ट में 6 विजेता 4 उपविजेता, सेपक टकरा खेल में टीम उपविजेता,थ्रो बॉल 14 वर्ष टीम विजेता, टेनिस बॉल(महिला) 14 वर्ष टीम विजेता रही। साथ ही विभिन्न खेलो के माध्यम से 20 विद्यार्थी खिलाङी अलग अलग खेलो में चयनित हो कर राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय से चयनित किये गए। जिन्होंने जिले की टीम में सम्मलित हो कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निशान्त चौहान ने साथी शिक्षको एवं शिक्षिकाओ के सहयोग से खिलाड़ियों को यह उपलब्धि हासिल करने में सहयोग लिया गया। संस्थाप्रधान कल्पना शर्मा द्वारा एवं शारीरिक शिक्षक निशान्त चौहान ने खेलो को सीखाने के लिए नवाचारों का उपयोग कर प्रदर्शन विधि के माध्यम से विद्यालय में स्थापित प्रोजेक्टर पर खेल की तकनीक और खेल प्रदर्शन को दिखा कर कई खेलो में खिलाड़ी तैयार किये और उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के छात्र यश पारीक ने राज्यस्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली वॉलीबाल टीम में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया इसी प्रकार विद्यालय के छात्र सोनू गुर्जर ने स्कॉय मार्शल आर्ट खेल में राज्यस्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। बनेड़ा ग्राम के विद्यालय के छात्र मोइन खां कायमखानी ने जिला स्तर पर थ्रो बॉल में तथा विद्यालय की परिधि ने टेनिस बॉल क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थाप्रधान कल्पना शर्मा  ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया। ओर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलो कि इस उपलब्धियों का सम्पूर्ण श्रेय संस्थाप्रधान ने बनेड़ा के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जिनके सहयोग से खिलाड़ी तैयार हो सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत