उद्योगों पर पावर कट का विरोध
भीलवाडा । मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग भास्कर ए सावंत को प्रतिवेदन भेजकर राज्य सरकार की ओर से 125 केवीए से अधिक उपभोग वाले उद्योगों पर सायं 5 से 8 बजे के मध्य 50 प्रतिशत पावर कट का विरोध किया। चेम्बर ने सायं 5 से 8 बजे के मध्य उद्योगों को 75 प्रतिशत पावर उपयोग की अनुमति देने एवं इस दौरान पावर ग्रिड या अन्य स्त्रोत से पावर खरीदने पर ट्रांसमिशन एवं व्हीलिंग चार्ज वसूल नहीं करने की मांग की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें