आधा दर्जन लोगों ने युवक को घेरा, बचाव में आये लोगों से भी की मारपीट

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। घोड़ास पंचायत के समेलिया गांव के पास बीती रात शहर से गांव लौट रहे युवक को आधा दर्जन लोगों ने घेर मारपीट कर दी। इसकी भनक लगते ही गांव से बचाव के लिए आये युवक के 2 अंकल सहित तीन जनों को भी इन लोगों ने पीट दिया, जिससे वे घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
समेलिया निवासी व जिला अस्पताल में उपचाररत शंकर लाल 55 पुत्र मोहनलाल विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि उसका भतीजा जसवंत शहर में मोबाइल शॉप पर काम करता है। बीती रात काम खत्म कर अपने दो साथियों अनिल व दुर्गेश के साथ शहर से गांव लौट रहा था। गांव के बाहर ही इन युवकों को कुछ लोगों ने रोक लिया। इन लोगों ने यशवंत से मारपीट की। इसकी सूचना गांव पहुंची तो यशवंत के काका शंकर लाल अपने भाई धर्मचंद व गोपाल पुत्र धर्मचंद के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मारपीट करने वाले लोगों ने इन तीनों के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे ये लोग भी चोटिल हो गये। उधर, समाचार लिखे जाने तक मांडल थाने में कोईमामला दर्ज नहीं हो सका। पीडि़त जसवंत का कहना है कि मारपीट करने वाले लोग उन्हीं के गांव थे, जिन्हें उसने पहचान लिया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी