प्यार में चिनाई कारीगर बना वीरू, मोबाइल टावर पर चढ़ा, बोला-प्रेमिका से मिलाओ, नहीं तो...समझाइश कर उतारा नीचे, किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को एक सिरफिरा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह युवक, टावर से ही चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग कर रहा था। करीब एक घंटे हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन ने युवक को प्रेमिका से मिलवाने का आश्वासन देते हुये नीचे उतरवाया, जिसे स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना बदनौर पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर हुई, जहां युवक के टावर पर चढऩे की खबर आग की तरह कस्बे में फैलने के बाद भारी भीड़ जुट गई थी। कार्यवाहक बदनौर थाना प्रभारी रामलाल ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि थाने से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल टावर पर युवक चढ़ गया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी स्वयं जाब्ते के साथ व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उधर, यह खबर आग की तरह कस्बे में फैल गई। इसके चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। युवक ने खुद को पाटन निवासी चिनाई कारीगर प्रकाश 25 पुत्र भंवरलाल प्रजापत बताया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें