प्यार में चिनाई कारीगर बना वीरू, मोबाइल टावर पर चढ़ा, बोला-प्रेमिका से मिलाओ, नहीं तो...समझाइश कर उतारा नीचे, किया गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को एक सिरफिरा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह युवक, टावर से ही चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग कर रहा था। करीब एक घंटे हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन ने युवक को प्रेमिका से मिलवाने का आश्वासन देते हुये नीचे उतरवाया, जिसे स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना बदनौर पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर हुई, जहां युवक के टावर पर चढऩे की खबर आग की तरह कस्बे में फैलने के बाद भारी भीड़ जुट गई थी। 

कार्यवाहक बदनौर थाना प्रभारी रामलाल ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि थाने से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल टावर पर युवक चढ़ गया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी स्वयं जाब्ते के साथ व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उधर, यह खबर आग की तरह कस्बे में फैल गई। इसके चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। युवक ने खुद को पाटन निवासी चिनाई कारीगर प्रकाश 25 पुत्र भंवरलाल प्रजापत बताया। 
बताया गया है कि प्रकाश, किसी लड़की से प्यार करता है और वह उससे मिलना चाहता था। इसी के चलते उसने टावर पर चढ़कर वीरुगिरी दिखाना शुरु कर दिया। प्रकाश से पुलिस-प्रशासन ने बातचीत की तो उसने अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग रखी। साथ ही ऐसा नहीं करने पर टावर से कूदने की भी उसने धमकी दी। करीब एक घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक  अधिकारियों ने समझाइश की। इस दौरान वह टावर के उपर से चिल्लाकर लड़की से मिलवाने की मांग दोहराता रहा। पुलिस व प्रशासन ने प्रकाश को आश्वस्त किया कि वे, उसको लड़की से मिलवा देंगे। इस समझाइश पर प्रकाश नीचे उतर आया। बदनौर पुलिस ने प्रकाश को कस्टडी में ले लिया, जिसे अस्पताल ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत