प्यार में चिनाई कारीगर बना वीरू, मोबाइल टावर पर चढ़ा, बोला-प्रेमिका से मिलाओ, नहीं तो...समझाइश कर उतारा नीचे, किया गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को एक सिरफिरा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह युवक, टावर से ही चिल्ला-चिल्लाकर अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग कर रहा था। करीब एक घंटे हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन ने युवक को प्रेमिका से मिलवाने का आश्वासन देते हुये नीचे उतरवाया, जिसे स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना बदनौर पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर हुई, जहां युवक के टावर पर चढऩे की खबर आग की तरह कस्बे में फैलने के बाद भारी भीड़ जुट गई थी। 

कार्यवाहक बदनौर थाना प्रभारी रामलाल ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि थाने से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल टावर पर युवक चढ़ गया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी स्वयं जाब्ते के साथ व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उधर, यह खबर आग की तरह कस्बे में फैल गई। इसके चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। युवक ने खुद को पाटन निवासी चिनाई कारीगर प्रकाश 25 पुत्र भंवरलाल प्रजापत बताया। 
बताया गया है कि प्रकाश, किसी लड़की से प्यार करता है और वह उससे मिलना चाहता था। इसी के चलते उसने टावर पर चढ़कर वीरुगिरी दिखाना शुरु कर दिया। प्रकाश से पुलिस-प्रशासन ने बातचीत की तो उसने अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग रखी। साथ ही ऐसा नहीं करने पर टावर से कूदने की भी उसने धमकी दी। करीब एक घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक  अधिकारियों ने समझाइश की। इस दौरान वह टावर के उपर से चिल्लाकर लड़की से मिलवाने की मांग दोहराता रहा। पुलिस व प्रशासन ने प्रकाश को आश्वस्त किया कि वे, उसको लड़की से मिलवा देंगे। इस समझाइश पर प्रकाश नीचे उतर आया। बदनौर पुलिस ने प्रकाश को कस्टडी में ले लिया, जिसे अस्पताल ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना